Home » ‘अगले साल एक बार फिर पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे लेकिन अपने घर पर’, कांग्रेस का कटाक्ष

‘अगले साल एक बार फिर पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे लेकिन अपने घर पर’, कांग्रेस का कटाक्ष

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विश्वास जताया कि वह अगले साल लाल किले की प्राचीर से एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और जनता से किये गये वादों की प्रगति उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे. पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में देश की जनता तय करेगी कि कौन वापस आ रहा है और कौन नहीं…हमें कम से कम 2024 तक इंतजार करना चाहिए.

इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे(प्रधानमंत्री) अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर फहराएंगे. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी पर वंशवाद की राजनीति की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख की बात है अगर कोई नेता या प्रधानमंत्री राष्ट्रीय दिवस और राजनीतिक कार्यक्रम के बीच अंतर नहीं जानता.

#WATCH वे(प्रधानमंत्री) अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर फहराएंगे: पीएम मोदी के अगले वर्ष 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियां आपके सामने रखने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे pic.twitter.com/e1MSzKGQSX

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023

आपको बता दें कि लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बदलाव का वादा मुझे यहां ले आया. मेरा प्रदर्शन मुझे एक बार फिर यहां ले आया.आने वाले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत के सपने को साकार करने के लिए यह एक स्वर्णिम क्षण है. पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले स्वतंत्रता दिवस के अपने अंतिम संबोधन में कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान… पूरे आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.

See also  राघव चड्ढा की दुल्हनियां बनने के लिए परिणीति चोपड़ा तैयार, जानें कब से शुरू होगा प्री-वेडिंग फंक्शन

#WATCH | Congress MP KC Venugopal says, “In the 2024 elections people of the country will decide who is coming back & who is not. Let us at least wait for 2024…” pic.twitter.com/K5DjYzMs5K

— ANI (@ANI) August 15, 2023

यहां चर्चा कर दें कि आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 2014 में बदलाव लाने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि आपने मुझ पर भरोसा जताया. आपने मुझ पर जो भरोसा जताया था, मैंने उसे पूरा करने की कोशिश की. इससे पिछले पांच वर्षों में मुझे आत्मविश्वास मिला है. मैंने आपसे रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के जरिए बदलाव लाने का वादा किया था. मैंने राष्ट्र के लिए कड़ी मेहनत की है और मैंने इसी भावना के साथ काम किया है.

‘यदि मणिपुर में शांति लौट आई है तो पीएम मोदी वहां जाएं’, कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला

एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया है और आगे भी हमारी सरकार ही बनेगी. कुछ इसी तरह की बात गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद में कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतातांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विरुद्ध मोर्चाबंदी करने में लगी विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा था कि देश की बदहाली तथा भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की राजनीति के लिए जिम्मेदार कुछ लोग आम चुनाव से पहले अब अपनी दुकान खोल कर बैठ गये हैं और वे जनता में भ्रम फैलाते हैं. मोदी ने यह भी कहा देश की जनता 2024 में एक बार फिर उनकी (एनडीए की) सरकार को वापस लाने का मन बना चुकी है.

See also  झारखंड: खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बदइंतजामी पर भड़के शिक्षक संगठन, लगाए ये आरोप

भाषा इनपुट के साथ

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: