भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानों में से एक और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नजर आते हैं. धोनी ने क्रिकेट जगत में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन, उन्हें इस खेल के अलावा कई अन्य खेलों में भी रुचि है. उन्हें फुटबॉल के साथ-साथ टेनिस और गोल्फ भी काफी पसंद है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान पिछले दिनों यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कार्लोस अल्काराज का मैच देखने पहुंचे थे. अब उनकी एक तस्वीर और वीडियो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वायरल हो रही है. जिसमें धोनी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. माही के प्रसंशक यही कते नजर आ रहे हैं कि क्रिकेट के बाद अब माही गोल्फ खेलकर डोनाल्ड ट्रंप को अपना मुरीद बना रहे हैं.
Mahendra Singh Dhoni, one of the former captains of the Indian cricket team and the prince of Ranchi, has fans not only in India but all over the world. Dhoni has achieved many achievements in the cricket world. But, apart from this sport, he is also interested in many other sports. Along with football, he also likes tennis and golf. The captain of Chennai Super Kings had recently come to watch Carlos Alcaraz’s match in the US Open tennis tournament. Now a picture and video of him with former US President Donald Trump is going viral. In which Dhoni is seen playing golf with former US President Donald Trump. It is being liked a lot on social media. Mahi’s fans seem to be saying that after cricket, Mahi is now making Donald Trump his fan by playing golf.