Arjun Bijlani controversy with Elvish Yadav
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के फैंस सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. दोनों के टे्वीट्स आग की तरह फैल रहा है.
Arjun Bijlani controversy with Elvish Yadav
ऐसा तब हुआ जब अर्जुन बिजलानी ने कहा कि बिग बॉस प्रतियोगियों के सपोर्टर्स के मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है.
Arjun Bijlani controversy with Elvish Yadav
अर्जुन के इस ट्वीट के बाद फैंस के बीच एक युद्ध हो गई. सभी अपने-अपने फेवरेट को सपोर्ट कर रहे थे. जिसके बाद फिर एल्विश यादव ने अपनी बात रखी.
Arjun Bijlani controversy with Elvish Yadav
अर्जुन बिजलानी के कमेंट के बाद एल्विश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे अब पता लगा तुम वुमन हो’. बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था. उन्होंने कोई हैशटैग भी नहीं लगाया था.
Elvish Yadav
एल्विश के ट्वीट के बाद अर्जुन बिजलानी के फैंस उनके बचाव में उतर आए. उन्होंने कहा कि अर्जुन ने एल्विश यादव का नाम नहीं लिया, और शायद YouTuber ने प्रतिक्रिया दी है, क्योंकि वह “जानते” हैं कि उनके फैंस महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं.
Elvish Yadav
एक और फैन ने कहा कि एल्विश शायद ये भूल गया कि वह सिर्फ एक बिग बॉस शो जीता है, जबकि अर्जुन ने टीवी से लेकर फिल्मों में काफी काम किया है और वह हर साल बिग बॉस को रिजेक्ट करते हैं.
Elvish Yadav
उन्होंने यह भी कहा कि अर्जुन बिजलानी काफी पॉपुलर हैं और कई सारे रियालिटी शोज होस्ट कर चुके हैं. अब जब अर्जुन बिजलानी से पूरे एल्विश यादव मामले के बारे में पूछा गया, जब वह गणपति को घर ला रहे थे.
Arjun Bijlani
अभिनेता ने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. हमें लगता है कि वह अप्रिय बातों पर बात करके उसे बढ़ावा देने के मूड में नहीं हैं.
Arjun Bijlani
अर्जुन बिजलानी को कुछ मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए जाना जाता है. एक्टर कुछ दिनों के लिए गणपति को घर लाएंगे. उन्होंने कहा कि उनका बेटा अयान त्योहार की तैयारियों में ज्यादा शामिल है.