Home » इस युवा क्रिकेटर ने धोनी के साथ की बाइक की सवारी, वीडियो शेयर कर कही यह बात

इस युवा क्रिकेटर ने धोनी के साथ की बाइक की सवारी, वीडियो शेयर कर कही यह बात

Spread the love

एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान पर हों या उसके बाहर, वह अपनी सादगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. माही अपने फैन्स को भी अक्सर चौंका देते हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. धोनी के एक युवा फैन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि धोनी ने उनको अपनी बाइक पर लिफ्ट दी है. यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने वाला लड़का एक युवा क्रिकेटर है. वीडियो में कहीं उसका नाम सामने नहीं आया है.

ट्विटर पर जमकर शेयर हो रहा है वीडियो

एमएस धोनी जब भी रांची में होते हैं, वे अक्सर बाइक और कार से लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं. वह रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए अक्सर जाते रहते हैं. ताजा वायरल वीडियो में दिख रहा है कि धोनी स्टेडियम में अपना किट पैक कर रहे हैं और एक युवा क्रिकेटर सेल्फी मोड में उनका वीडियो बना रहा है. इसके बाद वह लड़का सड़क पर बाइक के पीछे बैठा दिखाई दे रहा है. हालांकि हेलमेट पहने होने के कारण वीडियो में धोनी का चेहरा दिखाई नहीं पड़ रहा है, लेकिन यामाहा आरडी 350 बाइक पर पीछे बैठे युवा क्रिकेटर का दावा है कि ‘धोनी सर ने लिफ्ट देकर उसका दिन बना दिया.’ यह वीडियो ट्विटर पर जमकर शेयर हो रहा है और लोग धोनी की उदारता और सरलता की तारीफ कर रहे हैं. दो महीने पहले भी इंटरनेट पर धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने सिक्योरिटी गार्ड को बाइक पर बैठाकर अपने फार्म हाउस के गेट तक लिफ्ट देते हुए देखे गए थे.

See also  World Cup के ड्रेस रिहर्सल में श्रेयस अय्यर को साबित करनी होगी फिटनेस, सूर्यकुमार पर भी होंगी नजरें

Nothing to see here. Just #MSDhoni living his best semi retired life and a very lucky young cricketer who got a lift on his #YAMAHA RD350. ️ #Jharkhand #Dhoni #msd #mahi #ranchi pic.twitter.com/EipYkBptsU

— Jharkhand Jatra (@JharkhandJatraa) September 15, 2023

अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ नजर आए थे धोनी

एमएस धोनी अपने रांची के फार्म हाउस के अंदर स्थित अपने आवास के पास से दूसरे साइड के गेट तक अपने सिक्योरिटी को बाइक पर बेठाकर छोड़ने आए थे. गेट के बाहर उनके कई चाहने वाले खड़े थे और उनलोगों ने ही वह वीडियो बनाया था. सिक्योरिटी गार्ड बाइक पर धोनी के पीछे बैठा हुआ दिखाई दे रहा था. इस वीडियो को देखकर लोग जोर-जोर से धोनी को चियर करते हुए भी सुनाई पड़ रहे थे. ये पहला मौका नहीं है जब धोनी इतने व्यावहारिक रूप में नजर आए. हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान धोनी ने सभी ग्राउंड स्टाफ और एसोसिएशन के मेंबर्स के साथ बातचीत के लिए समय निकाला और अपने फैंस के साथ ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवाई थी.

फैंस से अपनी चॉकलेट वापस मांगते नजर आए थे धोनी

कुछ दिनों पहले धोनी अमेरिका में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे. उस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. जिसमें धोनी फैंस को ऑटोग्राफ देने के बाद चॉकलेट वापस मांग रहे हैं. बता दें कि एमएस धोनी इससे पहले यूएस ओपन 2023 में कार्लोस अलकाराज और जेवरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी देखने पहुंचे थे.

MS Dhoni signing autographs for fans in the USA.

See also  Jhalak Dikhhla Jaa 11 में दिखेंगे ये 9 पॉपुलर चेहरे, एकता कपूर की ये नागिन चलाएगी अपना जलवा!

– MSD, an icon…..!!! pic.twitter.com/pQhkgDyFTb

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023

अपने ही शहर में रास्ता भटक गए थे एमएस

धोनी कभी बाइक, तो कभी कार से रांची की सड़कें नापते रहते हैं. 12 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें वह अपने मित्र के साथ कार से कहीं से आ रहे थे, जिसमें माही अपने शहर रांची में ही रास्ता भटक गये थे. फिर एक जगह कार रोक कर धोनी राहगीरों से रांची जाने का रास्ता पूछते दिखाई दिए. वहां मौजूद लोग पहले धोनी को देख कर चौंकते हैं, फिर जवाब देते हैं. वे बताते हैं कि एक गोलचक्कर आयेगा, उसके बाद आप रांची की तरफ चले जाइयेगा. धोनी दोबारा कंफर्म करते हैं: कौन-सा, वो सेकेंड मूर्ति वाला गोल चक्कर? धोनी का यह दिलचस्प वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

MS Dhoni: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी निकले महेंद्र सिंह धोनी के फैन! देखें ये वायरल वीडियो

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: