Home » कंगना रनौत के बारे में अनुराग कश्यप ने कही ऐसी बात, जिसपर एक्ट्रेस का आया जवाब, बोलीं- बहुत बदतमीज हूं…

कंगना रनौत के बारे में अनुराग कश्यप ने कही ऐसी बात, जिसपर एक्ट्रेस का आया जवाब, बोलीं- बहुत बदतमीज हूं…

Spread the love

Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप और एक्टर जीशान अय्यूब फिल्म ‘हड्डी’ के प्रमोशन में लगे हुए है. इस दौरान Jist के साथ हुई बातचीत में जीशान ने कंगना रनौत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, एक समय था जब कंगना एक अभिनेत्री के रूप में टॉप थीं, जब उन्होंने क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में काम किया था.”

Kangana Ranaut VS Anurag Kashyap

जिसके बाद अनुराग, जीशान अय्यूब के बातों को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि, “कंगना बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. जब काम की बात आती है तो वह बहुत ईमानदार होती हैं, उनके साथ अन्य समस्याएं भी होती हैं. हालांकि जब उनकी प्रतिभा और खूबियों की बात आती है, तो कोई भी उनसे यह नहीं छीन सकता.”

Anurag Kashyap

अनुराग ने आगे कहा, एक एक्टर के रूप में कंगना एक क्रिएटिव इंसान हैं. उनके अंदर जो कुछ है, उसे कोई उनसे छीन नहीं सकता, लेकिन हां, उनसे निपटना बहुत मुश्किल है.”

kangana ranaut

वहीं, कंगना ने अनुराग कश्यप के तारीफ करने वाले वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया. इसके अलावा उन्होंन हंसल मेहता का भी वीडियो लगाया और दोनों निर्देशकों को धन्यवाद दिया.

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ने लिखा कि इस बात से सब सहमत होते हैं लेफ्ट राइट दोनों विंग. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी खूबियां भी गिनाया. उन्होंने लिखा, 1. एक तो मैं बहुत बदतमीज हूं. 2. हिंसक और अतिवादी भी हूं, मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा को भी मैं पसंद हूं.

Kangana Ranaut

आगे कंगना ने पोस्ट में लिखा, 3. थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं. 4. भयंकर वाली टैलेंटेड, मतलब G.O.A.T टाइप. यहीं नहीं एक्ट्रेस लिखती हैं कि, इसको कहते हैं बैटमैन..वही हूं मैं.

See also  काशी में भव्य स्टेडियम का पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे शीलान्यास, कार्यक्रम में शामिल होंगे ये बड़े चहरे

Chandramukhi 2

हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लगी थी. उनका एथनिक लुक देखकर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की.

Kangana Ranaut

कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म तेजस की तैयारी में लगी हुई है. जिसमें वह वायुसेना पायलट की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस अलग अंदाज में नजर आने वाली है.

Kangana Ranaut

कंगना रनौत अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी.

kangana Ranaut on Jawan

शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज के पहले ही दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया तो कंगना रनौत ने किंग खान की जमकर तारीफ की. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि शाहरुख ‘सिनेमा के भगवान हैं जिनकी भारत को जरूरत है.’

सोमी अली ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ‘संगीता बिजलानी ने मुझे और सलमान को फ्लैट में रंगे हाथ पकड़ा था…’

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: