Home » काउंटी चैंपियनशिप के डेब्यू में चमके युजवेंद्र चहल, झटके तीन विकेट

काउंटी चैंपियनशिप के डेब्यू में चमके युजवेंद्र चहल, झटके तीन विकेट

Spread the love

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद काउंटी खेलने पहुंचे हैं. केंट की टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. युजवेंद्र चहल ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी नॉटिंघमशर टीम के तीन विकेट चटकाए. मौजूदा एशिया कप और आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ है. इसको लेकर विशेषज्ञों में बहस छिड़ गयी है. चहल ने काउंटी चैंपियनशिप खेलने का फैसला किया और बीसीसीआई से मंजूरी भी मिल गयी है.

काउंटी चैंपियनशिप में चहल का चला जादू

33 साल के भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोमवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले के दूसरे दिन 20 ओवर में 52 रन देकर तीन विकेट चटकाए. चहल ने नॉटिंघमशर के बल्लेबाजों मैथ्यू मोंटगोमरी, लिंडन जेम्स और कैविन हैरिसन को आउट किया. केंट द्वारा बनाए गए 446 रन के जवाब में टीम ने 219 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए. चहल ने जेम्स को बोल्ड करके अपनी पहली सफलता हासिल की. केंट ने इसी काउंटी चैंपियनशिप में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ भी करार किया था. अर्शदीप सिंह ने पांच मैच में 13 विकेट चटकाए थे.

See also  Parineeti Raghav Wedding: इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद अब इस देश के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल केंट की ओर से खेलेंगे तीन काउंटी मुकाबले

चहल भारत की टी20 टीम के नियमित सदस्य रहे हैं, लेकिन इस साल जनवरी से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेले हैं. युजवेंद्र चहल भारतीय टीम की ओर से पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेले थे. चहल ने केंट की ओर से तीन काउंटी मुकाबले खेलने के लिए करार किया है. वह नॉटिंघमशर और लंकाशर के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मुकाबले खेलने के बाद समरसेट के खिलाफ खेलेंगे.

अब तक ऐसा रहा करियर

युजवेंद्र चहल भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 25.09 की औसत से 96 विकेट अपने नाम कर लिया है. उन्होंने जून, 2016 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेला है.

शतरंज के माहिर खिलाड़ी है चहल

गेंदबाजी के अलावा चहल शतरंज के भी माहिर खिलाड़ी हैं. खाली समय में वह टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं जो मुझे शतरंज में हरा दे. कभी-कभी मैं अश्विन और हमारे ट्रेनर शंकर बासु के साथ इस खेल का लुत्फ उठाता हूं.

युजवेंद्र चहल को एशिया कप की टीम से बाहर रखना चयनकर्ताओं की बड़ी भूल, UP T20 लीग में बोले सुरेश रैना

See also  Exclusive: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बोलीं- मिडिल क्लास वाले वैल्यू मुझमें भी है, फिल्म ‘सुखी’ को लेकर कही ये बात

मुझे रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करना है : चहल

युजवेंद्र चहल ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपनी टीम का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल लेवल पर करे और देश के लिए व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट खेले. मेरा सपना भी कुछ ऐसा ही है. मैंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है. अब मुझे रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करना है. मेरा सपना है कि मेरे नाम के पीछे टेस्ट क्रिकेटर का टैग लगे.

नजरअंदाज किए जा रहे हैं चहल

कई जानकारों का मानना है कि चयनकर्ता चहल को टीम में बहुत कम चांस दे रहे हैं. इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप के लिए भी चहल को टीम में जगह नहीं दी गई. इसके अलावा वर्ल्ड कप में चयनित 15 खिलाड़ियों में भी उन्हें जगह नहीं दी गई. 2023 में चहल ने अब तक सिर्फ दो ही एक दिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए हैं. उन्हें मुख्यत: वनडे टीम से दूर रखा जाता है.

जय शाह ने महान सचिन तेंदुलकर को दिया आईसीसी 2023 वर्ल्ड कप का ‘गोल्डन टिकट’

बीसीसीआई की ओर से चहल को मिली एनओसी

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप में न चुने जाने के बाद चहल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. उन्हें बीसीसीआई की ओर से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी मिल गया है. बीसीसीआई की एक शर्त यह है कि जब भी भारतीय टीम को उनकी जरूरत होगी, वह तुरंत भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे.

See also  ICC World Cup: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग एक सितंबर से, जानें कीमत

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)

शुभमन गिल

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

ईशान किशन

केएल राहुल

हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

सूर्यकुमार यादव

रवींद्र जडेजा

अक्षर पटेल

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी

मोहम्मद सिराज

कुलदीप यादव.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: