Home » दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान-बजरंग दल को बैन नहीं किया जायेगा, लेकिन दंगा करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान-बजरंग दल को बैन नहीं किया जायेगा, लेकिन दंगा करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे

Spread the love

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि अगर हम मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं तो हम बजरंग दल को बैन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन वैसे लोग जो दंगों में शामिल होंगे या ऐसी गतिविधि को बढ़ावा देते हैं उन्हें कतई बख्शा नहीं जायेगा.

कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल को बैन करने की हुई थी चर्चा

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से यह कहा गया था कि बजरंग दल को बैन किया जायेगा. इसके बाद राजनीति तेज हो गयी थी और कांग्रेस को अंतत: बैकफुट पर आना पड़ा था. अब चूंकि मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होना है हिंदुत्व और तमाम ऐसी बातों पर राजनीति तेज हो गयी है. कुछ समय पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने यह कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां 80 प्रतिशत हिंदू आबादी ही रहती है.

#WATCH | Bhopal | Congress leader Digvijay Singh says “…We will not ban Bajgranj Dal (if we win polls in Madhya Pradesh) as there can be some good people in Bajrang Dal as well, but we will not spare anyone involved in riots or violence.” pic.twitter.com/ggibgQUAW6

— ANI (@ANI) August 16, 2023

कमलनाथ के साथ कोई मतभेद नहीं

दिग्विजय सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग संविधान की शपथ लेकर हिंदुत्व की बात करते हैं उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने अपने और कमलनाथ के संबंधों पर भी सफाई दी और कहा कि कुछ लोग हमारे बीच गलतफहमी पैदा करना चाहते हैं. लेकिन हम वर्षों से साथ काम कर रहे हैं और हमारे बीच कोई दूरी पैदा नहीं होगी.

See also  World Cup 2023: बारिश में धुल गए भारत-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड के मुकाबले, वर्ल्ड कप में भी दिखेगा असर

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: