

भारत के साथ सम्बन्ध अच्छा करना चाहता है चीन
हाल ही में चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग ने भारत के साथ संबंध बेहतर करने की इच्छा जताई है।वांग यी की जगह लेने से पहले द नेशनल इंटरेस्ट नामक अमेरिकी पत्रिका में लिखे गए एक लेख में किन ने भारत-चीन सीमा विवाद का उल्लेख किया। ‘चीन की नजरों में विश्व’ शीर्षक लेख में किन ने कहा, ‘दोनों पक्ष तनाव में ढील व सीमा पर शांति बहाल करने के इच्छुक हैं।’
इससे पहले 17 दौर की हो चुकी है सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता
गलवान घाटी व पैंगोंग झील के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। पूरब में तवांग के पास हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हुई है। सीमा पर तनाव कम करने को लेकर भारत व चीन में सैन्य कमांडर स्तर की 17 दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। 20 दिसंबर को आखिरी दौर की बैठक में चीन पश्चिमी सेक्टर में सुरक्षा व स्थायित्व की बहाली के लिए सहमत हुआ है।
इसी बीच किन ने अमेरिका पर ताइवान व जापान को चीन के खिलाफ उकसाने और दक्षिणी चीन सागर में यथास्थिति से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘चीन का विकास शांति स्थापना का दृढ़ चेहरा है, न कि यथास्थिति का उल्लंघन करता है, जैसा कि कुछ लोग कर रहे हैं।’