Home » भारत में कोरोना की चौथी लहर? तेजी से बढ़ रहा Omicron XBB Variant, ये करे तो आप बच सकते है।

भारत में कोरोना की चौथी लहर? तेजी से बढ़ रहा Omicron XBB Variant, ये करे तो आप बच सकते है।

Spread the love

READ MORE ARTICLE

Coronavirus Covid-19 new variant mutation भारत में कोरोना की चौथी लहर

Coronavirus Omicron in India:

ओमिक्रॉन कहीं नहीं गया है और Coronavirus की चौथी लहर का खतरा अभ भी लोगो पर मंडरा रहा है । चीन और WHO में एक्सपर्ट्स की नींद उड़ाने के बाद अब भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में अब कोविड-19 के केसों में ओमिक्रॉन का नया XBB Variant इस समय ज्यादा मिल रहा है और मीडिया खबर की माने तो करीब 9 भारतीय राज्यों में इसके देखने को मिल रहे है ।

कहा कहा Omicron XBB वैरिएंट मिला ?
ओमिक्रॉन अपना रूप लगातार परिवर्तित कर रहा है। और इसका नया वैरिएंट एक्सबीबी तेजी से फैल रहा है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट केअनुसार, पिछले कई हफ्ते महाराष्ट्र में XBB वैरिएंट के 36 मामले मिले थे। आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 3 से 9 अक्टूबर 2022 तक ओमिक्रॉन का यह वैरिएंट करीब 35 देशों में फैल चुका है।

क्या है Omicron XBB Variant?

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, Omicron XBB एक हाइब्रिड वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन बीए.2.75 (Omicron BA.2.75) और ओमिक्रॉन बीए.2.10.1 सब वैरिएंट (Omicron BA.2.10.1) से मिलकर बना है। बता दें कि ओमिक्रॉन एक्सबीबी वैरिएंट का पहला केस अगस्त 2022 के दौरान सिंगापुर से मिला था और अब इसकी फैलाव दर 1.3 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।

See also  'नमस्कार! मैं सस्पेंडेड सांसद राघव चड्ढा...', अपने निलंबन को लेकर AAP नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: