Home » मिशन 2024 की तैयारी में कांग्रेस, बिहार और झारखंड के नेता करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात

मिशन 2024 की तैयारी में कांग्रेस, बिहार और झारखंड के नेता करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात

Spread the love

Mission 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में राजनीतिक दल अभी से ही कमर कसने लगे हैं. इसी कड़ी में झारखंड और बिहार कांग्रेस के नेता 2024 के चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए 16 और 17 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. बिहार और झारखंड के कांग्रेस नेता खरगे और राहुल गांधी से मिलकर जीत का समीकरण तैयार करेंगे. गौरतलब है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव बेहद अहम है. जहां बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने तीसरी पारी के लिए जी जान से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. तो वहीं, कई विपक्षी दलों ने मिलकर नया गठबंधन ‘इंडिया’ बनाया है. उसी के बैनर तले विपक्ष बीजेपी को हराकर सत्ता पर काबिज होने के सपने देख रहा है.  

झारखंड और बिहार कांग्रेस के नेता 2024 के चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए 16 और 17 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलेंगे।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023

विपक्षी दल ‘इंडिया’ के बैनर तले लड़ेंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन कर  इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) बनाया. ‘इंडिया’ में कुल 26 दलों ने मिलकर विपक्षी एकता पेश की है. इस गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी. जबकि, दूसरी बैठक  बेंगलुरु में हुई थी. ‘इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. बता दें, बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी.

See also  'मैं बहुत थक गया हूं' जानिए विराट कोहली ने अपने इंटरव्यू में ऐसा क्यों कहा...

31 अगस्त को होगी गठबंधन की तीसरी बैठक
गौरतलब है कि विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (I-N-D-I-A) की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को हो सकती है. एक सितंबर को दिन में औपचारिक बैठक होगी और फिर शाम के समय संयुक्त संवाददाता सम्मेलन होगा. बता दें, विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से पटना में आयोजित की गई थी. दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी और इसकी मेजबानी कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने की थी. इसके अलावा मुंबई की बैठक इस मायने में भी खास होगी कि उसमें इस गठबंधन के किसी संयोजक के नाम पर फैसला हो सकता है और समन्वय समिति का भी गठन हो सकता है. इसके साथ ही इसी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट के तालमेल के संदर्भ में भी कोई रूपरेखा तैयार की जा सकती है.

बता दें, विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछाने का आगाज करते हुए गत 18 जुलाई को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) नाम से नए गठबंधन की घोषणा की थी . उन्होंने कहा था कि यह ‘इंडिया’ 2024 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पराजित करेगा. इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता शामिल हुए थे.

See also  OMG 2 के लिए अमित राय की पसंद नहीं थे पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने किया खुलासा, मिर्जापुर 3 को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: