

रविश कुमार NEWS|RAVISH KUMAR NEWS
RAVISH KUMAR NEWS IN HINDI
NDTV चैनल के संपादक और टीवी पर मशहूर एंकर रहे रविश कुमार(RAVISH KUMAR) ने इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपने चैनल पर इस बात को कह कर शुरुआत की “भारत की पत्रकारिता में सवर्ण युग तो कभी नहीं था ,लेकिन इस तरह भस्म युग भी नहीं था। ” वह इस बात की सुचना अपने यूट्यूब चैनल “RAVISH KUMAR OFFICIAL” से दिया है। यह बताते हुए वह काफी भावुक भी थे। उन्होंने ने जनता को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद भी कहा।
उन्होंने ने यह भी बताया की वर्ष 1996 में उन्होंने एक ट्रांसलेटर के तौर पर NDTV को ज्वाइन किया था और उस समय यह लोगो द्वारा भेजे गए पत्र को पढ़कर उसे तथा इंग्लिश से हिंदी में अनुवाद करके फिर अपने सीनियर रिपोर्टर को टीवी पर प्रसारण के लिए देते थे।वह यही बताते है की वह NDTV से बीते 26 साल से जुड़े हुए थे।
इससे पहले NDTV की होल्डिंग कंपनी RRPR से प्रणय रॉय और राधिका रॉय पहले ही इस्तीफा दे चुके है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर तंग भरते हुए यह भी कहा की “आज की शाम एक ऐसी शाम है ,जहां चिड़िया को उसका घोसला नजर नहीं आ रहा क्योकि उसे दूसरा ले गया है। लेकिन उस चिड़िया के पास थक जाने तक खुला आसमान जरूर है। “
उन्होंने अपने चैनल पर कहा की आज के समय में गोदी मीडिया की कमी नहीं है ,लेकिन वे आज के समय में पत्रकारिता का दावा कर रहे है। आगे उन्होंने यह यह कहा की आज के समय में कोई भी अपने मन से पत्रकारिता नहीं करना चाहता क्योकि उनकी परिस्थितिया उन्हें इसे करने के लिए मज़बूर कर रही है। सोचिये की लोग लाखो रूपये लगाकर इसकी पढाई कर रहे है और उन्हें काम पत्रकारिता का नहीं बल्कि दलाली करनी है।
रविश कुमार यूट्यूब चैनल
अब आप रविश कुमार को उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। आप यह क्लिक कर उनके यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है। CLICK HERE