Home » राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर ‘वार रूम’ में हो रही कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर ‘वार रूम’ में हो रही कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक

Spread the love

राजस्थान विधानसभा चुनाव : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सभी पार्टियों के द्वारा तैयारी की जा रही है. ऐसे में यह लड़ाई विशेष तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसके तहत पार्टी के लोकसभा पर्यवेक्षकों तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक शुक्रवार को यहां जारी है. ये बैठकें यहां पार्टी के ‘वार रूम’ में हो रही हैं.

ये लोग है शामिल

बता दें कि इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री भी भाग ले रहे हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक

पार्टी प्रवक्ता ने कहा था कि पहले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक होगी और उसके बाद राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक होगी. बैठक में भाग लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री रामलाल जाट सहित कई मंत्री व विधायक भी पहुंचे हैं.

See also  Ankita Lokhande ने अपनी प्रग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब बेबी को आना होगा वो आकर...

चुनाव के लिए नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री शामिल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में एआईसीसी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा चुनाव के लिए नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को सुबह 10 बजे राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईसीसी द्वारा नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक होगी और उसके बाद सुबह 11 बजे राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक होगी.

PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. गहलोत ने दावा किया कि मणिपुर जैसा वर्ग संघर्ष अगर आने वाले पांच-दस साल में देश में कहीं और फैल गया तो कोई कुछ नहीं कर पाएगा. गहलोत ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘(प्रधानमंत्री) मोदी जी और (गृह मंत्री) अमित शाह जी इतिहास नहीं बना रहे हैं… (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने (संसद में) कहा कि आप भारत माता की हत्या कर रहे हो… इसके मायने होते हैं.’’

”मणिपुर में कोई कुछ नहीं कर पा रहा”

उन्होंने कहा, ‘‘एक पूरा प्रदेश मणिपुर जल रहा है, वर्ग संघर्ष हो गया है. आप कल्पना करो कि अगर यह वर्ग संघर्ष कभी पांच साल दस साल बाद देश के हर कोने-कोने में फैल गया …जिस तरह का माहौल बना दिया आज (केंद्र) सरकार ने और वह माहौल बढ़ता बढ़ता उस दिशा में चला गया तो चाहे केंद्र सरकार हो, उनकी सेना हो, राज्य सरकारें हों, उनकी पुलिस हो… कोई कुछ नहीं कर पाएगा, जैसे मणिपुर में कोई कुछ नहीं कर पा रहा है.’’

See also  IND vs AUS: श्रेयस अय्यर फिर नाकाम, उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे अश्विन, दूसरे वनडे में करना होगा यह काम

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश में हालात बड़े गंभीर”

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश में हालात बड़े गंभीर हैं. अगर देशवासी व प्रदेशवासी नहीं समझे तो वे भुगतेंगे. अगर हिंसा होगी और इसका शिकार कोई भी परिवार हो सकता है हर व्यक्ति को ये बात दिमाग में रखनी चाहिए.’’ मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधने को लेकर भाजपा नेताओं पर पलटवार किया और दावा किया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में अधिक अपराध हो रहे हैं.

‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ की शुरुआत

महिलाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन देने की ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ की शुरुआत करने के बाद गहलोत ने यह भी कहा कि पुलिस महिलाओं व बच्चियों से छेड़छाड़ में शामिल पाए जाने वाले लोगों की सूची बनाएगी ताकि ऐसे लोगों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को इस बारे में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देशों के अनुसार, महिलाओं एवं बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं छींटाकशी या अन्य अवांछित कृत्य करने वालों के विरुद्ध परिवाद के आधार पर निरोधात्मक कार्रवाई में चालान होने पर उनके चरित्र सत्यापन में इसका उल्लेख किया जाएगा.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: