Home » रोहित शर्मा-विराट कोहली की जोड़ी ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ मैच में किया कमाल

रोहित शर्मा-विराट कोहली की जोड़ी ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ मैच में किया कमाल

Spread the love

विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी जोड़ी ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यह जोड़ी विश्व क्रिकेट में वनडे में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाली जोड़ी बन गई. इस प्रक्रिया में कोहली और रोहित की जोड़ी वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स से आगे निकल गई. विंडीज जोड़ी 97 पारियों में इस मुकाम पर पहुंची थी. कोहली और रोहित मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में 5000 रन के आंकड़े तक पहुंचे.

सचिन और गांगुली की जोड़ी ने भी किया है कमाल

जब भारतीय बल्लेबाजों की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के साथ-साथ रोहित और शिखर धवन की जोड़ी पहले ही इस मुकाम पर पहुंच चुकी है. हालांकि, कोहली और रोहित 86 पारियों में इन सभी से तेज हैं. कोहली और रोहित ने मिलकर 18 शतकीय साझेदारियां और 15 अर्धशतक बनाए हैं, जिनका कुल औसत 62.47 है.

Virat Kohli Century: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बनें सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोहरा शतक की साझेदारी

रोहित और कोहली ने मिलकर 2018 में अपनी सर्वोच्च साझेदारी बनाई थी जब उन्होंने गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 246 रन की साझेदारी दर्ज की. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ मैच में यह जोड़ी लंबी साझेदारी नहीं कर सकी और कोहली सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले खेल में, रोहित भारतीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए, जिसमें कोहली सबसे तेज थे.

रोहित के 10000 वनडे रन भी पूरे

See also  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को अलविदा कहेंगे अभिमन्यु, अक्षरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इस बारे में क्या...

भारतीय कप्तान को बाद में डुनिथ वेलालेज ने बोल्ड किया, जिन्होंने पहले कोहली को भी आउट किया था. वेलालेज ने आज कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल से 213 रन बनाए. 50 ओवर से पहले ही पूरी टीम आउट हो गयी. शुभमन गिल का बल्ला भी आज खास नहीं चला.

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाए नाबाद 122 रन

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में जहां रोहित ने अर्धशतक लगाया था, वहीं कोहली ने मैच जिताऊ शतक लगाया था, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था. बाबर आजम की टीम के खिलाफ, कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने नाबाद रहते हुए एक-एक शतक लगाया था और भारत ने बोर्ड पर 356 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनें

रोहित-कोहली की जोड़ी है हिट

पिछले कुछ वर्षों में कोहली और रोहित ने भारतीय टीम के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया है. हालांकि, एक जोड़ी के रूप में उनकी सबसे बड़ी परीक्षा भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में देखी जा सकती है. उम्र को देखते हुए यह इस जोड़ी का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है.

रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

मंगलवार को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक और मुकाम हासिल किया. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. वह तेज गेंदबाज कासुन रजिता पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर इस मुकाम पर पहुंचे. भारत की तरफ से रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,024), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,773) ने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए थे.

See also  Bigg Boss OTT 2 जीतने के बिग बॉस 17 में भाग लेंगे एल्विश यादव? यूट्यूबर ने दिया ये जवाब

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने पूरे किए 13000 रन

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को अपनी 122 रन की पारी के दौरान वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे. रोहित का यह 248वां वनडे मैच है और वह 241वीं पारी में 10,000 रन के मुकाम पर पहुंचे. केवल कोहली (205 पारी) ने ही उनसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. तेंदुलकर 259 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे. रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवरों की क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: