Home » विराट कोहली ने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिये कमाई की खबरों को बताया गलत, कहा-जीवन में जो कुछ मिला उसके लिए…

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिये कमाई की खबरों को बताया गलत, कहा-जीवन में जो कुछ मिला उसके लिए…

Spread the love

भारतीय क्रिकेट के स्टार बैट्‌समैन विराट कोहली ने आज स्पष्ट किया है कि उनके इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिये कमाई की जो खबरें सामने आ रही हैं वे गलत हैं. आज विराट कोहली ने खुद सामने आकर इस मसले पर सफाई दी है. विराट कोहली ने इस बारे में ट्वीट किया है -जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति मैं आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं.

इंस्टाग्राम पर विराट के 256 मिलियन फाॅलोवर्स

गौरतलब है कि शुक्रवार को विराट कोहली के बारे में एक रिपोर्ट सामने आयी थी जिसमें यह दावा किया गया था कि विराट कोहली अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 9 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. विराट कोहली ने आज चुप्पी तोड़ते हुए इस रिपोर्ट को गलत बताया है. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 256मिलियन फाॅलोवर्स हैं. उन्होंने अबतक इंस्टाग्राम पर 1634 पोस्ट किये हैं. वे अपने पोस्ट के जरिये अक्सर अपने जीवन के बारे में बताते रहते हैं. अपनी दिनचर्या, फिटनेस आदि का जिक्र भी वे करते हैं. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जो खुद भी एक स्थापित बाॅलीवुड अभिनेत्री हैं उनके बारे में भी विराट कोहली पोस्ट करते हैं.

While I am grateful and indebted to all that I’ve received in life, the news that has been making rounds about my social media earnings is not true.

See also  मेरी माटी, मेरा देश : ऐशो-आराम की जिंदगी छोड़ वतन पर मर मिटीं पंजाब की गुलाब कौर

— Virat Kohli (@imVkohli) August 12, 2023

विराट कई ब्रांड का करते हैं प्रमोशन

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उन्हें कई ब्रांड ने अपना एंबेसेडर बनाया हुआ है, जो क्रिकेट के अलावा उनकी आय का स्रोत है. विराट कोहली कई ब्रांड के प्रमोशन से संबंधित वीडियो और फोटो भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डालते हैं, जो उनकी आय का प्रमुख स्रोत है और फैंस उनकी इस कमाई को लेकर उत्सकु भी रहते हैं. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके बारे में यह कहा जाता है कि वे सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ सकते हैं. उन्होंने अबतक 111 टेस्ट मैच खेले हैं और 29 शतक के साथ 8676 रन बनाये हैं. वहीं 275 ओडीआई खेलकर उन्होंने 46 शतक बनाये हैं. अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 25 हजार रन और 76 शतक बनाये हैं. उनकी लोकप्रियता बेशुमार है.

एशिया कप का हिस्सा होंगे

अभी वे वेस्टइंडीज दौरे से स्वदेश लौटे हैं और कुछ ही दिन में एशिया कप के लिए टीम को ज्वाइंन करेंगे. एशिया कप 30 अगस्त से खेला जाना है और यह पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा. इसी वर्ष विश्वकप खेला जाना है, जिसमें विराट के बल्ले पर सबकी नजरें रहेंगी. महेंद्र सिंह धौनी के बाद विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली थी और टीम को कई बड़ी जीत भी दिलायी, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.

See also  Anurag Kashyap ने बताया क्यों हिट हुई सनी देओल की Gadar 2, आप भी जान लिजिए ये वजह

‘भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं’, G20 की बैठक में बोले PM Modi, पढ़ें उनके संदेश की 7 प्रमुख बातें

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: