Akshara Singh
सावन के महीने में भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह का नया गाना ‘हमार जान महादेव’ रिलीज हो गया है. गाने में अक्षरा का लुक देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए है. गाने में वो बेहद खूबसूरत लग रही है.
Akshara Singh
आज सोमवार के दिन अक्षरा सिंह ने एक और धमाकेदार गाना रिलीज कर दिया है. गाने के बोल हैं – ‘हमार जान महादेव’, जो स्वर ओरिजनल भोजपुरी से रिलीज हुआ है. गाने के म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह शिव भक्ति में लीन नजर आईं हैं.
Akshara Singh
अक्षरा सिंह के गाने के साथ उनकी भाव भंगिमा इस गाने को और भी आकर्षक बनाने वाला है. एथनिक लुक में अक्षरा बेहद खूबसूरत लग रही है और उनसे आपकी नजर नहीं हटेगी. गाना ‘हमार जान महादेव’ को लेकर अक्षरा ने कहा, सावन को लेकर मैं हर साल उत्साहित रहती हूं. भोले बाबा की पूजा – अर्चना तो मैं करती ही हूं, साथ में उनके लिए गाना गाना मेरे लिए प्रेरणा का काम करती है.
Akshara Singh
अक्षरा सिंह ने आगे कहा, उनकी श्रद्धा में गाने दिल की गहराईयों से निकलते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि बाबा भोलेनाथ के भक्त मेरे गाने से खुद को कनेक्ट कर पाते हैं और वे इसे प्यार भी देते हैं.
Akshara Singh
अक्षरा सिंह ने कहा कि मेरा यह गाना ‘हमार जान महादेव’ भी सुंदर और कर्णप्रिय है. मैं सभी भक्त जनों से और भोजपुरी संगीत पसंद करने वाले श्रोताओं से आग्रह करूंगी कि आप हमारे गाने को जरूर प्यार दें. इसे अपने परिवार के लोगों के साथ–साथ दोस्तों को भी सुनाएं. यही मेरी गाने की सफलता होगी.
Akshara Singh
अक्षरा सिंह का गाना ‘हमार जान महादेव’ का गीत मनोज मतलबी ने बनाया है. गाने के संगीतकार गोविंद ओझा है. ये सॉन्ग दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Akshara Singh
अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपने गानों और फिल्मों को लेकर पोस्टर शेयर करती रहती है. इसके अलावा वो रील्स और वीडियोज भी बनाती रहती है.