Home » स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi की तस्वीर वाली पतंगों से गुलजार रहेगा आसमान

स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi की तस्वीर वाली पतंगों से गुलजार रहेगा आसमान

Spread the love

PM Modi Photo Kite On Independence Day : अगले साल होने वाले आम चुनाव की झलक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली पारंपरिक पतंगबाजी के दौरान भी देखने को मिलेगी. इस बार 15 अगस्त पर दिल्ली और आसपास के इलाकों का आसमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और ‘डंबल इंजन की सरकार’, ‘दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’ और ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ जैसे नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलजार रहेगा.

पतंगबाजी कर स्वतंत्रता दिवस मनाने का रिवाज

दिल्ली और आसपास के इलाकों में पतंगबाजी कर स्वतंत्रता दिवस मनाने का रिवाज अरसे से रहा है. इसके मद्देनजर पुरानी दिल्ली के लाल कुआं और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में पतंगों का बाजार सजता है जहां राजनीतिक शख्सियतों और फिल्म जगत की हस्तियों के साथ-साथ अलग-अलग कार्टून किरदारों की तस्वीर वाली पतंगें उपलब्ध हैं. इसके अलावा पारंपरिक कागज की पतंग भी बाजारों में मिल रही हैं.

‘डबल इंजन की सरकार’ प्रिंट वाली पतंग

दुकानदारों के मुताबिक, बाजार में ‘डबल इंजन की सरकार’ प्रिंट वाली पतंग की काफी मांग है और यह पतंग कई दुकानों पर खत्म हो गई है. इस पतंग पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ ‘डबल इंजन की सरकार-सपना सरकार का’ लिखा है और ‘कमल’ के फूल की तस्वीर भी छपी है. यह पूछे जाने पर कि विपक्ष के प्रमुख नेताओं की तस्वीर वाली पतंगें क्यों नहीं हैं, एक दुकानदार ने कहा कि ये पतंगें अहमदाबाद, जयपुर, बरेली और रामपुर जैसे स्थानों से आती हैं और वहां से विपक्षी नेताओं की तस्वीर वाली पतंगें नहीं आ रही हैं.

See also  '2024 में एनडीए तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड', पढ़ें पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर क्या-क्या कहा

तिरंगे के रंग वाली पतंग भी ज्यादा बिक रही

पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में पतंग का कारोबार करने वाले अनिल कुमार जायसवाल ने मीडिया से कहा कि 2024 में चुनाव हैं, इस वजह से मोदी की तस्वीर के साथ ‘डबल इंजन की सरकार’ वाली पतंग की मांग ज्यादा है. इसके साथ ही तिरंगे के रंग वाली पतंग भी ज्यादा बिक रही है. दुकानदारों के मुताबिक, बाजार में प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली दूसरी पतंग भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस पतंग पर मोदी की तस्वीर के साथ ‘इंडिया गेट’, ‘लाल किला’ और ‘कमल’ के फूल की तस्वीर है और साथ में इस पर लिखा है ‘दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’.

सलमान खान, शाहरुख खान, कार्टून और अन्य तरह की पतंगें

एक अन्य दुकानदार मोहम्मद आमिर ने कहा कि बाजार में बड़े आकार की पतंगों की मांग भी है. बाजार में बच्चों के लिए सलमान खान, शाहरुख खान, कार्टून और अन्य तरह की पतंगें रखी जाती हैं जो उन्हें पसंद आती हैं. वहीं, दुकानदार इंद्र कुमार ने बताया कि बाजार में आम तौर पर लोग ‘मंझोली’, ‘अध्धी’ और ‘पौनी’ आकार की पतंगें उड़ाना पसंद करते हैं. उनके मुताबिक, इन आकार की पतंगों की कीमत तीन रुपये से शुरू होकर 10 रुपये तक जाती है जो उनके आकार पर निर्भर करती है.

मांझे के इस्तेमाल पर रोक

बाजार के अन्य पतंग व्यापारी बबलू ने बताया कि प्रशासन ने पतंग उड़ाने के लिए डोर के तौर पर मांझे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है जिस वजह से सिर्फ ‘सद्दी’ (सादी) डोर ही बाजार में उपलब्ध है और यह अलग-अलग रंग में मिल रही है. बाजार में राजनीतिक हस्तियों के अलावा डोरेमॉन, स्पाइडरमैन, मिकीमाउस, ऋतिक रोशन, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, सिद्धू मूसेवाला और अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैसी की तस्वीर वाली पतंगें भी हैं. इसके अलावा ‘आरआरआर’ ‘पठान’, और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों के पोस्टर की पतंगें उपलब्ध हैं.

See also  वनडे इतिहास में सबसे तेज छह शतक जड़ने वाले 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, जानें कौन-कौन सूची में हैं शामिल

वाटरप्रूफ कपड़े से बनी है

बाजार में चीन से आयात की हुई तिकोनी पतंग है जो वाटरप्रूफ कपड़े से बनी है और इसकी कीमत 100 रुपये है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस साल के शुरू में अहमदाबाद में ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव’ का उद्धाटन करते हुए कहा था कि राज्य में पतंग बनाने का उद्योग करीब 625 करोड़ रुपये का है.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: