Home » हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी, देखते ही देखते ढह गया मकान, अबतक 50 से ज्यादा लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी, देखते ही देखते ढह गया मकान, अबतक 50 से ज्यादा लोगों की मौत

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के शिमला में क्षतिग्रस्त शिव मंदिर से मंगलवार को दो और शव बरामद होने के बाद समर हिल तथा फागली में भूस्खलन के बाद मिले शवों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है. उन्होंने बताया कि भूस्खलन, बादल फटने और भारी बारिश के कारण मकान ढहने जैसी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि शिमला के समरहिल और फागली में 10 से अधिक लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है. वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, पुलिस तथा राज्य आपदा मोचन बल समेत सेना के जवान सुबह करीब छह बजे से समरहिल में बचाव अभियान फिर से शुरू किया.

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से अब तक बरामद कुल 16 शवों में से 11 शिव मंदिर से बरामद किए गए और पांच फागली से बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि शिव मंदिर वाली जगह पर 10 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है लेकिन इस संख्या की पुष्टि नहीं की गयी है. सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे जब मंदिर में भूस्खलन हुआ तो सावन महीने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां मौजूद थे. इस बीच, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भारी बारिश से हिमस्खलन होने तथा सड़कों के बाधित हो जाने के मद्देनजर अध्यापन गतिविधियां निलंबित कर दी हैं.

यहां समर हिल के समीप भूस्खलन की चपेट में 50 मीटर लंबा पुल आ जाने के कारण, यूनेस्को विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. स्टेशन मास्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि शिमला से करीब छह किलोमीटर पहले समर हिल के पास कंक्रीट का पुल पूरी तरह नष्ट हो गया और पांच से छह जगहों पर रेल मार्ग को क्षति पहुंची है. सबसे अधिक नुकसान शिमला एवं शोघी के बीच हुआ है. वहीं, राज्य में 12 में से 11 जिलों में 857 सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है. साथ ही 4285 ट्रांसफार्मर और 889 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं.

See also  Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, चैंपियन बनने बाद रोहित शर्मा ने कही यह बात

राहत और बचाव अभियान जारी

इधर, भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने बारिश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में राहत अभियान शुरू किया. विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों से 150 से अधिक नागरिकों को बचाया गया. चिनूक हेलीकॉप्टर ने भूस्खलन निकासी के लिए अंडरस्लंग लोड ले जाने के लिए भी उड़ान भरी. वहीं, शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा है कि अत्यधिक बारिश के कारण भूस्खलन के बाद कुछ घर ढह गए हैं. कुछ निवासियों के फंसे होने की आशंका है. एम्बुलेंस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राज्य और जिला पुलिस मौके पर हैं.नुकसान की मात्रा अभी तक नहीं है.

Helicopters of the Indian Air Force recommenced relief operations in Himachal Pradesh today in the wake of recent rains. Over 150 citizens were rescued from various affected areas. Chinook helicopter also flew a sortie carrying underslung load (heavy machinery) for landslide… pic.twitter.com/O9njVKSOQ2

— ANI (@ANI) August 15, 2023

इधर हादसे के बाद से ही प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि हमारा प्राथमिक ध्यान अधिक से अधिक लोगों को बचाने पर है. अब तक एक मौत की सूचना मिली है. सभी एजेंसियां ​​लोगों को बचाने के लिए काम कर रही हैं. लगभग 10 से 15 घरों को खाली करा लिया गया है और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संपत्ति का कितना नुकसान हुआ है अभी तक यह पता नहीं चल पाया है. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के शिमला के कृष्णानगर इलाके का दौरा भी कर चुके हैं. बता दें, भूस्खलन के कारण कई घर ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

See also  एशिया कप 2023: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu reaches Krishna Nagar area in Himachal Pradesh’s Shimla.

One person died after several houses collapsed due to a landslide in the area. https://t.co/iyudfEbmAK pic.twitter.com/q1AVNDH5oD

— ANI (@ANI) August 15, 2023

भूस्खलन के कारण कई घरे ढहे

हिमाचल प्रदेश के शिमला के कृष्णा नगर इलाके में भूस्खलन के बाद कई घर ढह गए. हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है. वहीं स्थानीय पार्षद और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने घरों में कुछ दरारें देखीं जिसके बाद अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हुए. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि दरारें बढ़ रही थीं और निवासियों से अपने घर खाली करने का अनुरोध किया. जिसके बाद अचानक से पूरा का पूरा घर ढह गया. लगभग 20 से 25 घरों को खाली करा लिया गया है और लगभग 50 लोगों को बचाया गया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

#WATCH | Local Councillor and eyewitness Bittu Panna says “We noticed some cracks in the houses, others also gathered at the spot. We saw that the cracks were increasing and requested the residents to vacate their houses. Suddenly we saw several houses collapse. Nearly 20-25… https://t.co/iyudfEbmAK pic.twitter.com/tD3AYpO3wV

— ANI (@ANI) August 15, 2023

न्याय की राह की बाधाएं दूर करना सबसे बड़ी चुनौती, बोले CJI- अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को भी मिले जस्टिस

हिमाचल प्रदेश के एडीजी, कानून एवं व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जिला पुलिस और अन्य सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं. वहां बहुत सारा मलबा है, क्योंकि ऊपर से गिरा मलबा नगर निगम के अव्यवस्था वाले घर पर गिरा है. जो क्षेत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. हमें लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही दरारें पड़ गई हैं. लगभग 40 से 50 लोगों को निकाला गया लेकिन हमें लगभग 5 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव अभियान जारी है.

See also  Jawan: जवान में शाहरुख खान ने कितनी ली फीस? विजय सेतुपति के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़

भाषा इनपुट से साभार

#WATCH | Himachal Pradesh ADG, Law and Order, Abhishek Trivedi says, “ITBP, SDRF, district police and all other teams are present at the spot. A lot of rubble is there because the strata that fell from the top fell on the Municipal Corporation clutter house area which is… https://t.co/iyudfEbmAK pic.twitter.com/7LsqYtQ4Xs

— ANI (@ANI) August 15, 2023

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: