

7th PAY COMMISSION
इस साल के अंत तक सरकार केंद्र कर्मचारियों को काफी बड़ा तोहफा देने वाली है। जिसका खबर का इंतज़ार सभी सरकारी कर्मचारियों को होता है। सरकार ने इस साल के सितम्बर महीने में ही महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढाकर 38 फीसदी किया था। अब सरकार कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। खबरों की माने तो कर्मचारियों का उनका बकाया DA और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है।अब नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी है और इसकी तैयारियां भी चल रही है।इस साल के अंत तक सरकार एक और खुशखबरी दे सकती है कर्मचारियों को उम्मीद है की उनकी मांगे साल के अंत तक पूरी हो जाएँगी।
इस सम्बन्ध में भी बात हो चुकी है।7th PAY COMMISSION
बीते कोरोना काल में कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते DA(DEARNESS ALLOWANCES) को और मिलने वाले डियार DR(DEARNESS RELIEF) की भुगतान की मांग कर रहे है और कर्मचारियों की दुसरी मांग फिटमेंट बढ़ोतरी को लेकर है।बढ़ोतरी को लेकर सरकार ने दोनों मांगो को मान लिया है।लेकिन इसमें सरकार अभी प्रेस विज्ञापित नहीं किया है।अगर सरकार इस बातो को मान लेती है कर्मचारियों के वेतन में तथा बेसिक सैलरी में इजाफा हो जायेगा।
DA एरियरऔर फिटमेंट फैक्टर पर जल्द निर्णय संभव
खबरों की माने तो कर्मचारियों को भी उम्मीद है की वित्त मंत्रालय अपना फैसला इस साल के आखरी तक ले सकता है। अगर सरकार इन दोनों मानगो पर निर्णय लेती है तो कर्मचारियों के लिए बहुत खुसी होगी।