Home » Akshay Kumar: माथे पर चंदन लगाए और भगवा पहने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए एक्टर, साथ दिखा ये शख्स

Akshay Kumar: माथे पर चंदन लगाए और भगवा पहने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए एक्टर, साथ दिखा ये शख्स

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में सौगंध फिल्म से की थी. उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की और फिल्म इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई. आज वो बॉलीवुड के टॉप और दमदार एक्टर के रूप में जाने जाते है. इस बीच खिलाड़ी कुमार ने अपने जन्मदिन पर अपने परिवार और क्रिकेटर शिखर धवन के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. उनकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अक्षय कुमार पहुंचे महाकालेश्वर बाब के दर पर

अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे. उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक्टर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान भगवान की पूजा में मग्न दिख रहे है. उन्होंने भगवा धोती पहना हुआ है और माथे पर चंदन लगाया हुआ है. साथ ही उन्होंने माला भी पहना हुआ है. इसके अलावा उनके साथ वीडियो में क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आ रहे है, जिन्होंने सफेद कुर्ता पहना हुआ है. वो भी भगवान की पूजा में मग्न दिख रहे है. वहीं, अक्षय के अलावा उनकी बहन, भतीजी और बेटा आरव भी उनके साथ नजर आए.

अक्षय कुमार ने कही ये बात

बाद में मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने कहा कि देश बढ़ता रहे और बाबा का आशीर्वाद बना रहे. उन्होंने आगे कहा कि महाकाल से उन्नति की कामना करनी चाहिए और कामना की कि देश और अधिक प्रगति करें. वहीं, वीडियो के वायरल होते ही इसपर यूजर्स कमेंट करने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बाबा महाकाल का आशीर्वाद सब पर रहे. एक यूजर ने लिखा, हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर,जय महाकाल. एक यूजर ने लिखा, शिखर धवन भी है साथ में. एक यूजर ने लिखा, ॐ नमः शिवाय.

See also  Pooja Bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को...

Anand Mahindra हुए जवान के फैन, शाहरुख खान को बताया नेचुरल रिसोर्स, किंग खान ने किया दिल छूने वाला रिप्लाई

अजय देवगन ने अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई दी

अजय देवगन ने अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अक्षय संग फोटो पोस्ट कर लिखा, कभी हेलीकॉप्टर से लटककर, कभी कोल माइन में घुसकर…यदि आपको बचाव की आवश्यकता हो तो संपर्क करें अक्षय कुमार को. भाई, इस वर्ष आपके सभी मिशनों की सफलता की कामना करता हूं. जन्मदिन की शुभकामनाएं! वहीं, फिल्मों की बात करें तो एक्टर पिछली बार ओएमजी 2 में दिखे थे. इस मूवी में वो भगवान शिव के एक गण के रोल में थे. मूवी गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम थे. फिल्म की कुल कमाई 211.14 करोड़ रुपये है.

Kabhi helicopter se latak ke, kabhi coal mine mein ghuske… If you are in need of rescue, contact @akshaykumar

Wishing success for all your missions this year brother. Happy Birthday! pic.twitter.com/TM2Ku6kOxz

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 9, 2023

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी के बारे में बात करें तो वो अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित बड़े मियां छोटे मियां के रीमेक में काम कर रहे है. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ईद 2024 में रिलीज होगी. फिर हेरा फेरी के एक दशक से अधिक समय बाद अक्षय कुमार इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में अभिनय करने के लिए टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे. फिल्म अगले साल के आसपास फ्लोर पर आ जाएगी. वहीं, द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू था फिल्म में वो काम कर रहे है, जो 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. हालांकि पहले इस फिल्म का नाम अब बदल कर मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू रख दिया गया है. यह फिल्म 1989 के रानीगंज कोलफील्ड्स घटना पर आधारित है.

See also  Rajinikanth Car Collection: लग्जरी कारों के शौकीन हैं 'जेलर' रजनीकांत, FIAT से लेकर Rolce Royce के हैं मालिक

Akshay Kumar Birthday: रवीना टंडन और अक्षय कुमार की टूट गई थी सगाई, ये एक्ट्रेस आ गई थी बीच में

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: