

Amazon Sale|Amazon Renewed Iphone
अगर आप भी इन दिनों लैपटॉप जैसे वस्तुए खरीदने का विचार बना रहे है तो अब आप कई सारी वस्तुओ को आप बहुत ही कम दामों पर खरीद सकते है। अगर आप भी अमेज़न(Amazon) से लैपटॉप खरीदने का विचार बना रहे है तो आपको अमेजॉन के पुराने स्टॉक पर वेयरहाउस डील का फायदा मिल सकता है।यह सेल काफी बजट फ्रेंडली है यहाँ आपको ₹90,000 का लैपटॉप मात्रा 18,000 से 19,000 के बीच मिल जायेगा। यह डील सिर्फ रिटर्न आइटम और रिफर्बिश आइटम पर उपलब्ध है।
अमेज़न(Amazon) शिपिंग के वक़्त किसी भी प्रकार की डिफेक्ट मिलने पर अमेजॉन प्रोडक्ट को रिटर्न कर लेती है और साथ ही उसे रिपेयर के लिए भेज देती है। वापस किये गए प्रोडक्ट पर अमेज़न दुबारा कस्टमर को उस वस्तु पर गारंटी और वारंटी तय कर दुबारा सेल के लिए अपने साइट पर लिस्ट कर देती है। और आप इस प्रोडक्ट को आधे से भी काम कीमत पर खरीद सकते है। इस इन प्रोडक्ट को अमेजॉन अपने Amazon Renewed सेक्शन में रखता है।
क्या होता है Amazon Renewed
अमेज़न शिपिंग के दौरान जो प्रोडक्ट रिटर्न कर दिए जाते है उसे दुबारा से ठीक कर रेनवेद सेल में बेच देता है। Amazon पर इस डील के जरिए मिलने वाले सारे प्रोडक्ट को आप बहुत आसानी से जान सकते हैं और इसके लिए महज आपको अमेजॉन का मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट खोलना होगा और उसके सर्च बॉक्स में जाकर Renewed प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपको अमेज़न के आप में जाकर सर्च बार में आपको Renewed सर्च करना होगा।

90 हज़ार का लैपटॉप मात्र 13 हज़ार में
लेनोवो के लैपटॉप भी आप काफी काम कीमत पर खरीद सकते है। जैसे Lenovo ThinkPad 6th Gen Intel Core i3 Thin & Light HD Laptop (4 GB RAM/128 GB SSD/14″ (35.6 cm)/Windows 11/MS Office/WiFi/Bluetooth 4.1/Webcam/Integrated Graphics) को आप सिर्फ ₹13,000 की राशि में खरीद सकते है।