Anupama
पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों पाखी का ट्रैक चल रहा है. पाखी के गायब होने से फैंस परेशान है कि कहीं उन्होंने शो छोड़ तो नहीं दिया है.
anupama pakhi
मुस्कान बामने स्टार प्लस के शो अनुपमा में एक शुरूआत से बनी हुई है. शो साल 2020 में शुरू हुआ था. इस बीच शो को अलविदा कहने पर टेली मसाला से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ये तो मुझे भी पता नहीं है अभी तक कि पाखी कहां गायब हो गई है. मुझे पता चलेगा तो मैं जरूर बताउंगी.
Paakhi Aka Muskan Bamne
मुस्कान बामने ने आगे कहा, शो को छोड़ने पर कहा कि, फिलहाल तो ऐसा नहीं है, क्या बोलूं मैं. अब मुस्कान के जवाब से इतना तो तय है कि वो इसे छोड़कर नहीं जा रही है बस कुछ समय के लिए गायब है.
paakhi aka muskan bamne
मुस्कान बामने, अनुपमा में वनराज और अनुपमा की बेटी का रोल निभाती है. शो में उसके गायब होने पर अधिक ने इसके लिए अनुपमा को दोषी ठहराया. जबकि अनुपमा को लगता है कि अधिक की वजह से उसकी बेटी लापता हुई है.
Muskan Bamne
मुस्कान बामने की लोकप्रियता अनुपमा सीरियल के बाद काफी बढ़ी है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनके लाखों फैंस है. अधिक और उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
Anupama
वहीं, अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो अनुज को पुलिस का कॉल आएगा कि उन्हें किसी लड़की की बॉडी मिली है, जिसका हुलिया पाखी से मिलता है. ये जानकर अनुपमा फूट-फूट कर रोने लगेगी.
Anupama
राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी रेस में सबसे आगे है. जब से शो शुरू हुआ है, तब से ही ये अपने आगे किसी और सीरियल्स को टिकने नहीं देता. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
anupama
अनुपमा शो में मालती देवी की भी कहानी चल रही है. मालती से नकुल ने सबकुछ छीन लिया है और उसे गुरूकुल से बेदखल कर दिया है.
Anupama
पाखी और मालती देवी के अलावा अनुपमा में अंकुश के नाजयाज बेटे रोमिल को लेकर भी ट्रैक चल रहा है. बरखा नहीं चाहती कि रोमिल उसके घर में रहे.