Home » Anurag Kashyap ने सनी देओल की ‘गदर 2’ की दिल खोलकर तारीफ की, बोले- खुश हूं कि ये प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं

Anurag Kashyap ने सनी देओल की ‘गदर 2’ की दिल खोलकर तारीफ की, बोले- खुश हूं कि ये प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं

Spread the love

Anurag Kashyap on gadar 2

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन ऐसे लोग भी है जिन्होंने मूवी पर सवाल उठाए. उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसे माना जा रहा है कि वो नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार कर रहे हैं.

Naseeruddin Shah On success of Gadar 2

गदर 2 की सफलता के बारे में बोलते हुए नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में कहा कि उन्हें फिल्म की ‘भारी लोकप्रियता’ ‘परेशान करने वाली’ लगती है. बता दें कि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस 500 से ज्यादा की कमाई की है.

Anurag Kashyap

गदर 2 वर्तमान में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है. वहीं,अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्मों की सफलता के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ओएमजी 2 और गदर 2 के मेकर्स ने कोई प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं बनाई.

Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप ने ‘बॉलीवुड बबल’ से बातचीत में कहा, सबसे बड़ी बात जो मैं आज कहूंगा वह यह है कि आज सिनेमाघरों में जो सबसे बड़ी फिल्में हैं, गदर 2 और ओएमजी 2, उनके फिल्म निर्माता देश के मूड को भांप सकते थे.

Anurag Kashyap

उन्होंने ये भी कहा कि, “वो उन्हें प्रोपेगैंडा और काउंटर-प्रोपेगैंडा फिल्मों में बदल सकते थे. वे मेनस्ट्रीम के दायरे में जिम्मेदार फिल्म निर्माण कर रहे हैं. कोई अनावश्यक शोर नहीं था, कोई आवाज नहीं उठी, कोई अनावश्यक विवाद नहीं हुआ.”

Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप ने कहा कि, वे उन दर्शकों के लिए अच्छी फिल्में थीं जिनके लिए वे बनाई गई थीं. फिल्म निर्माता ने भीतर के अवसरवादी को बाहर नहीं निकाला.

See also  Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्क्वायड, मैच शेड्यूल और टॉप परफॉर्मर्स

Naseeruddin Shah

गदर 2 की सफलता के बारे में बोलते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि हालांकि उन्होंने फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन उन्हें यह परेशान करने वाला लगता है कि ऐसी फिल्में चल रही है.

Naseeruddin Shah On success of Gadar 2

उन्होंने कहा था, फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता को ऑडियंस तक नहीं मिलते हैं. बता दें कि अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला.

Gadar 2 VS OMG 2

सनी देओल- अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. जबकि अक्षय कुमार-पकंज त्रिपाठी की फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई की. दोनों 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Gadar 2

गदर 2 एक महीने से अधिक समय तक राज करने में सफल रही. हालांकि शाहरुख खान की जवान की रिलीज ने टिकट खिड़कियों पर इसकी गति धीमी कर दी. अब फिल्म का क्रेज कम होता जा रहा है.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: