Home » Success Story: पहले प्रयास में UPSC क्लियर,PCS का रिजल्ट आते ही बन गए SDM

Success Story: पहले प्रयास में UPSC क्लियर,PCS का रिजल्ट आते ही बन गए SDM

Spread the love

READ MORE ARTICLE

IAS ARNAV MISHRA SUCCESS STORY

IAS SUCCESS STORY

ARNAV MISHRA IAS

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के अरनव मिश्रा(ARNAV MISHRA) ने देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा को पास कर अपने प्रदेश और जिला का नाम रोशन कर दिया है। अरनव मिश्रा सिविल सर्विसेज के एग्जाम के साथ साथ पीसीएस(PCS) का परीक्षा भी दिया था। UPSC में उनका नाम पहली लिस्ट में नहीं आया लेकिन जब दूसरी लिस्ट आई तो वह IAS अफसर बन गए।

UPSC का रिजल्ट आने के 9 दिन बाद जब पीसीएस का रिजल्ट आया तो उनका चयन SDM पद के लिए भी हो गया था और वह 16वीं रैंक रैंक लाकर लिस्ट में जगह बनाया था ।इसमें अरनव की 16वीं रैंक आई और एसडीएम बन गए

ARNAV MISHRA IAS IMAGE

UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS लगातार दो बार हो चुके थे फेल।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि उनके पुत्र का चयन IAS के परीक्षा में हुआ है। उनकी इस सफलता पर आज पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है और अरनव कई बच्चो के लिए प्रेरणा का श्रोत है। उन्होंने बताया कि अरनव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के सेंट पीटर्स स्कूल और एसजेएस से हुई है।

इसके बाद उसने आईआईटी जोधपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद कुछ समय के लिए नौकरी भी की। इस दौरान उसकी बड़ी बहन आरुषि मिश्रा प्रेरणा स्रोत रहीं।अरनव ने बताया कि कड़ी मेहनत, लगन, आत्मवश्विास और बड़ों के आशीर्वाद से उसका सपना साकार हुआ। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा बड़ी बहन और बहनोई चर्चित के सहयोग और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को देते हैं।

See also  Most Important Full Forms For CCC Exam 2023|CCC Important Full Form 2023

ARNAV MISHRA SISTER STORY

अरनव की बड़ी बहन आरुषि मिश्रा ने भी UPSC,IFS और उत्तर प्रदेश लोक सेवा में भी जिले का नाम रोशन किया था। आरुषि और उसके पति चर्चित गौड़ भी उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। आरुषि ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 229 वी रैंक हासिल की थी।

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: