Home » Asia Cup, 2023: अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराकर श्रीलंका सुपर फोर में, देखें शेड्यूल

Asia Cup, 2023: अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराकर श्रीलंका सुपर फोर में, देखें शेड्यूल

Spread the love

श्रीलंका ने मंगलवार को एशिया कप 2023 के अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को दो रन से हरा दिया और सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया. श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 292 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में ही 289 रन पर ऑल आउट हो गयी. अफगानिस्तान को अपने दोनों ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाये

श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पथुम निसांका के 41 और विकेट कीपर कुसल मेंडिस के शानदार 92 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 50 रन के स्कोर पर ही अपने टॉप के तीन बल्लेबाजों का विकेट खो दिया. हालांकि गुलबदीन नायब और रहमत शाह की जोड़ी ने टीम को संकट से बाहर निकाला और चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई. हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी की अर्धशतकीय पारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन आखिर में श्रीलंकाई टीम ने मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह शाहिदी ने 59 और मोहम्मद नबी ने 65 रनों की पारी खेली.

कसुन राजिथा ने चटकाये सबसे अधिक चार विकेट

श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज कसुन राजिथा ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाये. उन्होंने 10 ओवर में 79 रन देकर चार विकेट लिये. जबकि डुनिथ वेललेज और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट लिये. महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिये.

See also  GOOGLE PAY SE PAISE KAISE KAMAYE घर बैठे GOOGLE PAY APP से रोजाना 500 से 2500 कमाने के आसान तरीके|

Asia Cup: नेपाल पर धमाकेदार जीत से भारत एशिया कप के सुपर चार में

सुपर ओवर के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत

सुपर ओवर के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होने वाले हैं. जिसमें पहले मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी. जबकि 9 सितंबर को दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. उसके बाद 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.

प्वांट्स टेबल में श्रीलंका और पाकिस्तान अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर

प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप रहीं. श्रीलंकाई टीम को दोनों मुकाबलों में जीत मिली और 4 अंक लेकर ग्रुप बी में टॉप पर रही. जबकि दो में से एक मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही, जबकि अपने दोनों मुकाबले हारकर अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. वहीं ग्रुप ए में दो में से एक मुकाबले जीतकर पाकिस्तान की टीम टॉप पर बनी हुई है. जबकि दो में से एक मुकाबले जीतकर भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही. ग्रुप ए से नेपाल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. नेपाल को भारत और पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: