एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था. ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की बेहतरीन पारियां खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया. इस मैच के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए में तीन अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका सुपर फोर में पहुंचना भी तय हो गया. भारतीय टीम का यह पहला मैच था और उसके एक ही अंक है. उसे सोमवार को नेपाल से खेलना है जिसमें जीतने पर वह भी सुपर फोर में पहुंच जायेगा.
The first match played between India and Pakistan in the Asia Cup was canceled due to rain. Batting first, India had given Pakistan a target of 267 runs to win despite a bad start. Ishan Kishan played excellent innings of 82 runs and Hardik Pandya played excellent innings of 87 runs. Both gave a strong score to the team by sharing 138 runs in 141 balls for the fifth wicket. After this match, Pakistan is on top in Group A with three points and it is certain that it will reach the Super Four. This was the first match of the Indian team and it has only one point. They have to play against Nepal on Monday and if they win, they will also reach the Super Four.