Home » Asian Champions Trophy: भारत ने चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलयेशिया को 4-3 से रौंदा

Asian Champions Trophy: भारत ने चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलयेशिया को 4-3 से रौंदा

Spread the love

India won Asian Champions Trophy 2023

India won Asian Champions Trophy 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम मेंमें खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया.

India won Asian Champions Trophy 2023

भारत की ओर से सबसे पहला गोल 9वें मिनट में जुगराज सिंह ने दागा. उसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट में, गुरजंत सिंह ने ने भी 45वें मिनट और आकाशदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल दागकर भारत को चैंपियन बनाया. वहीं मलेशिया की तरफ से अबू कमाल अजराई (14वें), रहीम राजी (18वें), मोहम्मद अमीनुदीन (28वें) ने गोल किए.

India won Asian Champions Trophy 2023

मैच में भारतीय टीम एक समय 3-1 से पीछे चल रहा थी, इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक मिनट के अंदर दो गोल दाग टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. चौथे क्वार्टर में चौथा गोल दाग भारतीय टीम ने 4-3 से मैच जीता और चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया.

We Are the Champions!
Here’s a glimpse of the unforgettable matches

India 4-3 Malaysia #HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/nosHqD3o6z

— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023

India won Asian Champions Trophy 2023

हाफटाइम तक मलयेशिया की टीम 3-1 से आगे थी, लेकिन तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त वापसी की. एक मिनट के अंदर दो गोल दाग भारतीय टीम ने स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. हाफ-टाइम के बाद भारत ने काउंटर अटैक जारी रखा. इसका फल मैच के 45वें मिनट में जाकर मिला, जब भारत के काउंटर अटैक पर अपने बॉक्स के अंदर मलयेशिया ने फाउल किया.

See also  CM Yogi का Akhilesh Yadav पर निशाना, बोले- जो चांदी के चम्मच से खाते हैं, उन्हें जमीनी मुद्दों की जानकारी नहीं

India won Asian Champions Trophy 2023

इस पर भारत को रेफरी ने पेनल्टी स्ट्रोक अवॉर्ड किया. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग स्कोर 3-2 कर दिया. इसी मिनट (45वें मिनट) में गुरजंत सिंह ने काउंटर अटैक पर फील्ड गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर मं 56वें मिनट में अपना चौथा गोल दागा. आकाशदीप सिंह ने काउंटर अटैक कर बेहतरीन फील्ड गोल किया और इस तरह टीम इंडिया चैंपियन बनीं.

India won Asian Champions Trophy 2023

बता दें कि इससे पहले भारत ने 2011, 2016 और 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी. 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता रहा था, क्योंकि फाइनल रद्द हो गया था. पांच साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियन बनी है. भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से हराया, जबकि मलेशिया ने दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराया था. राउंड-रॉबिन लीग में भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया था.

Asia Cup History: जिद और गुस्सा… ऐसे हुई थी एशिया कप की शुरुआत, भारत को मिला था पाकिस्तान का साथ

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: