

Ayushman Card|Ayushman Card Kaise Banta Hai
भारत सरकार की तरफ से गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।इसमें सरकार का आम नागरिक को अच्छी योजनाओ से लाभ पहुंचाने का उद्देस्य होता है।ऐसा ही कल्याणकारी योजनाओ में से एक “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना” है, जिसे हम लोग पहले आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के नाम से जानते थे।भारत सरकार द्वारा इस स्कीम की शुरुआत 2018 में की गई थी और अब तक इस योजना का 4 करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता।
भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना के तहत लाभार्थी अपना इलाज किसी भी अस्पताल से पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क करा सकता है और उसे एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है।हालांकि, हर कोई इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। सरकार द्वारा योजना का लाभ देश के गरीब तबके के लोगों को दिया जाता है।

- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद ‘am i eligible’ पर क्लिक करें।
- फिर मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा दर्ज करें।
- इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें।
- फिर नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
- यहां दो विकल्प होंगे। पहले में राशन कार्ड और दूसरे में मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें।
- फिर आपकी पात्रता पता लग जाएगी।
- इसके अलावा आप नजदीकी जनसेवा केंद्र(CSC) पर जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता ?
आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें
आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल पर?
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
आयुष्मान कार्ड के फायदे
आयुष्मान कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं
1) आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2)इसके लिए आपको होम पेज में ऊपर आपको I Am Eligible का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जिससे नया पेज ओपन होगा।
3)नए पेज पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है और Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4)इसके बाद आपके फ़ोन पर OTP आएगा उसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज़ करे उसके बाद अगला पेज ओपन होगा।
5)इसके बाद एक पेज ओपन होगा उस पेज में आपको कुछ विकल्प मिलेंगे कि आप किसके माध्यम से लिस्ट देखना चाहते हैं आपको उनमे से एक विकल्प को सिलेक्ट करना है।
6)उसके पश्चात जो भी जानकारी पूछी जा रही उसे दर्ज़ करे।
इस प्रकार आप आसानी से आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।