
TWITTER TREND BAN DRISHTI IAS
भगवान राम और सीता पर ‘बेतुकी’ टिप्पणी को लेकर ट्विटर पर द्रष्टि आईएएस कर रहा है।
भारत में सिविल सर्विस की लोकप्रिय यूपीएससी कोचिंग सेंटर DRISHTIIAS आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। ये पूरा विवाद तब सुरु होता है जब विकास दिव्यकीर्ति सर क्लास ले रहे होते है उसी बीच वो कुछ बच्चो को समझते हुए सीता माता के विषय पर आ जाते है और उनको लेकर अभद्र टिप्पड़ी कर देते है।
इसके बाद वीडियो वायरल होने के साथ ही मामला तूल पकड़ लेता है और ट्विटर पर #BANRISHTIIAS ट्रेंड करने लगता है। और इस विषय को लेकर कई बड़े नेता अपने ट्विटर हैंडल से इस विषय पर ट्वीट करते है। भगवान राम और सीता पर एक कथित बेतुकी टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद शुक्रवार सुबह से ट्विटर पर #BanDrishtiIAS ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर यूजर्स ने नाराजगी जताई और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
वीडियो में यूपीएससी के कोच विकास दिव्याकीर्ति को भगवान राम और सीता पर सफाई देते हुए सुना जा सकता है। उनकी टिप्पणी सुनने के बाद, कुछ छात्रों को पृष्ठभूमि में हंसते हुए भी सुना जा सकता है।