Barsatein- Mausam Pyaar Ka
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन स्टारर बरसातें-मौसम प्यार का दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. मेकर्स शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए नया ट्विस्ट लेकर आ रहे है.
Barsatein- Mausam Pyaar Ka
आराधना औऱ रेयांश की जिदंगी में नये शख्स की एंट्री होने जा रही है. इससे यकीनन दोनों की लाइफ में नया टर्न देखने मिलेगा.
Simba Nagpal
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नागिन 6 अभिनेता सिम्बा नागपाल बरसातें – मौसम प्यार का में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आराधना की जिंदगी में उसके आने से नया मोड़ आएगा.
Tejasswi Prakash and Simba Nagpal
बरसातें – मौसम प्यार का में सिम्बा देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. सिम्बा पिछली बार तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन 6 में नजर आए थे.
shivangi joshi
देव की शो में उनकी एंट्री रेयांश और आराधना की जिंदगी में कई बदलाव लाएगी. वो हर कदम पर आराधना का सपोर्ट करते दिखेगा. हालांकि, अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.
shivangi joshi
शिवांगी जोशी ने बरसातें-मौसम प्यार का में आराधना के किरदार से सबको इम्प्रेस कर दिया है. शो में वो एक युवा पत्रकार के किरदार में नजर आ रही है.
Shivangi Joshi
शिवांगी इससे पहले स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में नजर आई थी. शो में वो नायरा और सीरत के किरदार में दिखी थी. इस रोल की वजह से उनकी लोकप्रियता फैंस के बीच काफी बढ़ गई.
Shivangi Joshi Mohsin Khan
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी. हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों की जोड़ी टूट गई.
Kushal Tandon
कुशाल टंडन ने सीरियल बरसातें-मौसम प्यार का से कई साल बाद टीवी पर वापसी की है. शो में आराधना से उन्हें प्यार हो जाता है. हालांकि उसे गलतफहमी हो जाती है और उन्हें लगता है कि आराधना उन्हें धोखा दे रही है.
Shivangi Joshi
बरसातें में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि शो लीप ले चुका है और अब आराधना रेयांश से बदला लेना चाहती है. इन सबके बीच रेयांश को एहसास हो रहा है कि वह उससे प्यार करता था.