Bigg Boss 16 में मचने वाला है भूचाल वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री मारेगी यह हसीना! अब्दु और प्रियंका को देगी कड़ी टक्कर

Spread the love

READ MORE ARTICLE

PRIYANKA CHAHAR CHOUDHARY BIG BOSS 16

BIG BOSS 16 CONTESTANT

आज के समय में शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों टीवी की दुनिया में धुआं उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सलमान खान के शो में अब्दु रोजिक, प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और सौंदर्या शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स ने अपनी गेम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।इस बीच कई कंटेस्टेंट ट्रोल होते रहते है।इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो बाकि कंटेस्टस्ट के लिए सही नहीं है । दरअसल, बिग बॉस 16 में जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एक हसीना की एंट्री हो सकती है। इससे पहले कई ओट प्लेटफार्म में काम कर चुकी है।

ये है नयी कंटेस्टेंट।

इस बार BIG BOSS 16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री लेने वाली कोई और नहीं रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) हैं। हाल ही खबरों के अनुसार , रिद्धिमा पंडित वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री कर सकती हैं और सलमान खान के घर में नये ट्विस्ट और टर्न्स भी ला सकती हैं। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि बिग बॉस OTT में भी रिद्धिमा पंडित की गेम को खूब सराहा गया था। इसी सब के चलते बिग बॉस का क्रेज कुछ ज़्यादा ही है दर्शको के बीच।

INSTA LINK

Leave a Reply

Rashi Khanna: Best looking Blouse Designs, Sizzling Raashii Khanna Inspiration Ananya Panday: Sassy Blouses Inspired by Ananya Panday Pooja Hegde:Stunning Saree Designs For Newlywed Brides Inspired By Pooja Hegde Keerthy Suresh:Try These Stylish Blouse Styles, As Recommended By Keerthy Suresh! Vani Kapoor:Chick Dresses from Vani Kapoor’s wardrobe
%d bloggers like this: