Bigg Boss 17
बिग बॉस 17 का टीजर सामने आ चुका है, जिसने फैंस की एक्साइमेंट लेवल बढ़ा दी है. बिग बॉस 17 कथित तौर पर 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
salman khan Bigg Boss 17
इस सीजन बिग बॉस 17 के घर में कौन-कौन बंद होगा, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आए है, जिसके बार में हम आपको बताएंगे.
Falaq Naaz
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम फलक नाज के नाम को लेकर चर्चा हो रही है कि वो शो का हिस्सा हो सकती है. एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ऑफर मिलने पर क्या वह शो करेंगी, तो फलक ने कहा, “बिल्कुल, क्यों नहीं पसंद करूंगी?”
Abhishek Kumar
सीरियल उड़ारियां फेम अभिषेक कुमार को सलमान खान का शो बिग बॉस 17 ऑफर हुआ था. हालांकि अभिनेता ने इस प्रस्ताव की न तो पुष्टि की है और न ही इसे अस्वीकार किया है.
Mallika Singh
पॉपुलर सीरियल राधाकृष्ण फेम अभिनेत्री मल्लिका सिंह के नाम पर भी चर्चा हो रही है. खबरें है कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.
bebika dhurve
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम बेबिका धुर्वे को मेकर्स ने अप्रोच किया है. इसपर बेबिका ने कहा था, मुझसे पहले ही संपर्क किया गया था, लेकिन मैं थोड़ा वक्त लूंगी क्योंकि यह बहुत स्पष्ट है कि छवि धारणा बन जाता है, और सामग्री से संबंधित आपका, फिर वो लोग अपने हिसाब से क्रिएटिव कॉल ले लेते हैं.
Indira Krishna
टीवी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा के नाम पर भी चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस आखिरी बार सीरियल सावी की सवारी में नजर आई थी. हालांकि अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं कहा गया है.
Aishwarya Sharma neil bhatt
बिग बॉस 17 में इस बार तीन सेंगमेट होंगे दिल दिमाग और दम. इस बार कुछ प्रतिभागी जोड़ियों में होंगे. इसमें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, ऐलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों, और विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के नाम पर चर्चा हो रही है.
salman khan Bigg Boss 17
चर्चा है कि इस सीजन बिग बॉस 17 में हर्ष बेनीवाल, सौरव जोशी और अनुराग डोभाल से संपर्क किया गया है. वहीं शो के लिए सुमेध मुदगलकर, संगीता घोष, ट्विंकल अरोड़ा, समर्थ जुरेल, ईशा मालविया के नाम भी सामने आए है.
Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav
बिग बॉस 17 से पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव बने. अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप बने. मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रही.