Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani
बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों चर्चा में है. शो में मनीषा रानी का खेल दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है. वो टॉप 5 में पहुंच गई है. मनीषा और एल्विश यादव की केमेस्ट्री भी लोगों को पसन्द आ रही है. इस बीच मनीषा के पिता ने बड़ी बात कह दी है.
Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani
मनीषा के दिल में एल्विश यादव के लिए फीलिंग्स है, इसे लेकर उनके पिता ने ईटाइम्स से बातचीत में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, यह सब मनोरंजक और खेल है और इसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए. वह सिर्फ एल्विश को चिढ़ा रही है.
Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani
मनीषा के पिता ने आगे कहा, यह संभव नहीं है कि वह उससे प्यार कर बैठेगी. आप सूरज के सामने दीपक जलाएंगे तो अच्छा थोड़ी लगेगा… ऐसा प्यार होगा उसे ऐसी कोई बात नहीं… प्यार में पड़ना बहुत बड़ी बात है और असल जिंदगी में इस तरह प्यार में पड़ना संभव नहीं है.
Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मनीषा की जर्नी के बारे में बात करते हुए उनके पिता ने कहा था, “मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश हूं. वह ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में अपनी उपस्थिति से हर दिन हम सभी को गौरवान्वित कर रही है. यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि एक लड़की, जो एक लोअर मिडिल क्लास से है, अपने दम पर जीवन में इतनी आगे आई है और अब इतने बड़े शो का हिस्सा है.
Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani
मनीषा ने शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताया था. मनीषा ने बताया था, उस समय वह कोलकाता में थी, और जबकि वह अपने सात अन्य भाई-बहनों में सबसे छोटी थी, उसका पूर्व बॉयफ्रेंड सूसे बड़ा था. मनीषा ने यह भी बताया कि उनका पहला बॉयफ्रेंड उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन उनका मुख्य ध्यान अपने करियर पर था.
Elvish Yadav
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के टॉप 5 में पहुंच गया है. वह बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने अभिनय से दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा है. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड यूट्यूबर कीर्ति मेहरा ने उनका सपोर्ट कर रही है और उनके जीतने की कामना कर रही है.
एल्विश यादव
हाल ही में एक इंटरव्यू में कीर्ति मेहरा ने एल्विश यादव का समर्थन करते हुए कहा, “मैं सपोर्ट तो कर रही हूं, मैं बहुत समय से एक चीज बोलना चाहती थी कि 18 से 24-26 साल की उमर वो होती है जिसको आप अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूलते. चाहे आप कितने ही बूढे हों. हो जाओ, चाहे कितने बड़े हो जाओ, इस उम्र में आप वो सारे काम करते हो जो आपको लाइफटाइम याद रहता है.