Home » Bollywood हो या फिर Hollywood, जानें सिनेमा में क्या है ‘वुड’ का मतलब, किसने की थी शुरुआत

Bollywood हो या फिर Hollywood, जानें सिनेमा में क्या है ‘वुड’ का मतलब, किसने की थी शुरुआत

Spread the love

Why all film industry Using Wood Word in cinema

क्या आप जानते हैं आखिर बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड नाम के पीछे ‘वुड’ शब्द ही क्यों लगाया जाता है. इस नाम की शुरुआत किसने की थी और कौन इसे यहां तक आगे लेकर आया है.

Why all film industry Using Wood Word in cinema

आज भारतीय सिनेमा को शुरू हुए 100 साल से ज्यादा हो गया है. एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई जाती है, जिसे पूरी दुनिया से लोकप्रियता मिलती है. फिल्मी दुनिया में वुड शब्द का इस्तेमाल किए जाने का इतिहास काफी पुराना है, जहां अमेरिका में सबसे पहले हॉलीवुड की शुरुआत की गई थी.

Why all film industry Using Wood Word in cinema

दरअसल हॉलीवुड, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्थित एक जिला है. इसी के नाम पर एच.जे. व्हिटली ने फिल्म इंडस्ट्री का नाम ‘हॉलीवुड’ रखा था. उन्हें हॉलीवुड के पिता के रूप में जाना जाता है. 1870 में हॉलीवुड एक छोटा समुदाय था और 1903 में इसे नगर पालिका में शामिल कर लिया गया और 1910 में आधिकारिक तौर पर इसका लॉस एंजिल्स शहर में विलय कर दिया गया.

Why all film industry Using Wood Word in cinema

समय के साथ लॉस एंजिल्स बढ़ता गया और फिल्म निर्माता ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई. जिसके बाद हॉलीवुड नाम पूरी दुनिया में फेमस हो गया. जिसके बाद अंग्रेजी फिल्मों बनने की वजह से इसका नाम हॉलीवुड रख दिया गया.

Why all film industry Using Wood Word in cinema

यह स्थान कई ऐतिहासिक स्टूडियो सहित मनोरंजन इंडस्ट्री का हार्ट है. इसलिए, हम कह सकते हैं कि यह एक ऐसा शहर है, जहां कहानियां रची जाती हैं, ऐसी कहानियां जो स्क्रीन पर जीवंत हो उठती हैं और दर्शकों को जादुई अनुभव करवाती है.

See also  Nun 2: थियेटर के अलावा इन OTT प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं नन 2, डरावनी आवाज सुन कांप जाएगी रूह

Why all film industry Using Wood Word in cinema

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री कोलकाता के टॉलीगंज नामक स्थान पर स्थित है. 1930 के दशक की शुरुआत में ‘टॉलीवुड’ शब्द को बंगाली फिल्म उद्योग के लिए हॉलीवुड की तरह ही पत्रिका द्वारा गढ़ा गया था.

Why all film industry Using Wood Word in cinema

बॉलीवुड का नाम हॉलीवुड के ‘एच’ को बदलकर ‘बी’ रखा गया, जो बॉम्बे का पहला अक्षर है. यह 1970 के दशक में लोकप्रिय हुआ, जब हिंदी फिल्म उद्योग निर्मित फिल्मों की संख्या के मामले में हॉलीवुड को पछाड़कर दुनिया में सबसे बड़ा बन गया.

Why all film industry Using Wood Word in cinema

ओडिशा में ओलीवुड, केरल में मलयालम फिल्म उद्योग के लिए मॉलीवुड, तमिल सिनेमा के लिए कॉलीवुड का उपयोग किया जाता है. सिंधी फिल्म उद्योग के लिए सॉलीवुड, पंजाबी फिल्मों के लिए लॉलीवुड नाम रखा गया.

Why all film industry Using Wood Word in cinema

ढाका शहर पर आधारित बांग्लादेशी फिल्म उद्योग के लिए धालीवुड या धालीवुड शब्द का उपयोग किया. कराची शहर पर आधारित पाकिस्तानी फिल्म उद्योग के लिए कैरीवुड का नाम उपयोग किया जाता है.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: