Home » CTET 2022 : आवेदन की प्रक्रिया जारी, जानें कितना बदला है परीक्षा के आयोजन का तरीका।CTET NOTIFICATION 2022|CTET FORM 2022|CTET

CTET 2022 : आवेदन की प्रक्रिया जारी, जानें कितना बदला है परीक्षा के आयोजन का तरीका।CTET NOTIFICATION 2022|CTET FORM 2022|CTET

Spread the love

READ MORE ARTICLES

WEB STORIES

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली (CTET) देश भर में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के बीच आज कल काफी लोकप्रिय है। इस परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होते है। और अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करते हैं। CBSE द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस साल आयोजित होने वाली CTET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है। वहीं इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 24 नवंबर तक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। CTET 2022 का आयोजन ऑनलाइन मोड में दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के होना है ।अगर आपका भी शिक्षक बनाने का सपना है तो इस परीक्षा में सफल होकर शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है।

जाने कितना बदल गया है इस परीक्षा के आयोजन का तरीका :

पिछले कुछ सालों में देखे तो CTET में काफी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं और इस परीक्षा के आयोजन का तरीका भी काफी बदल गए है। हालांकि इस बार भी CTET का आयोजन लगभग पिछले साल के CTET की तरह ही होना है । जबकि CBSE ने CTET में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में पिछले साल से थोड़ा बहुत बदलाव किया है। पिछले साल हुए बदलावों के बाद अब इसमें नई शिक्षा नीति के मुताबिक तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा पिछले साल से CTET का आयोजन भी ऑफलाइन मोड की जगह ऑनलाइन मोड के तरीके से किया जा रहा है। और इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी। वहीं CTET की डिग्री को भी अब पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है।

See also  UPSC MAINS RESULT 2022:यूपीएसी मेन्स का रिजल्ट हुआ जारी upsc.gov.in पर करे चेक

अपने मनपसंद शहर में देनी है परीक्षा तो करना होगा ये काम :

CTET 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि उन्हें अपने मनपसंद शहर में परीक्षा केंद्र पाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है । हलाकि CBSE द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के शहर का आवंटन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा। अगर किसी परीक्षा के शहर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तय सीमा से ज्यादा हो जाती है, तो अभ्यर्थी वो परीक्षा का शहर नहीं चुन सकेंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि अगर आप अपने नजदीकी शहर में परीक्षा देना चाहते हैं तो CTET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: