AADHAR CARD:आधार कार्ड से ₹ 50,000 महीने कमाए जाने पूरी प्रक्रिया

Spread the love

READ MORE ARTICLE

EARN MONEY FROM AADHAR CARD
EARN MONEY FROM AADHAR CARD
FOLLOW US

EARN MONEY FROM AADHAR CARD:अब आप आधार कार्ड से बम्पर कमाई कर सकते है ये आपके लिए आने वाले समय में काफी अच्छा बिज़नेस भी साबित हो सकता है। इस व्यापर के माध्यम से आप प्रति माह ₹50,000 से भी ज्यादा कमा सकते है। आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे आधार कार्ड से जुड़े बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है तथा इस प्रक्रिया से किस तरह से आप कमा सकते है।

इस बारे में आप निचे दिए गए आर्टिकल को विस्तार से पढ़े।आज के समय में पैसे सभी को कमाने है परन्तु किसी को इसका सही तरीका मालूम है परन्तु किसी को नहीं। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप कुछ नया करने के बारे में सोच सकते है।

आज के समय में ज्यादार सरकारी काम आधार कार्ड के बिना अधूरे है। इस समय में अगर आप बेरोज़गार है और आपके पास कंप्यूटर की थोड़ी बहुत नॉलेज है तो आप आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी ले सकते है। इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर ले जाकर आप महीने का 50000 तक कमा सकते है।

इस फील्ड में कदम रखने से पहले आपको पहले UIDAI द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करनी होगी।UIDAI द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा,आपको आधार एनरोलमेंट और बायोमेट्रिक का वेरिफिकेशन कराना होगा इसके बाद आप आधार फ्रेन्चाइसी के लिए आप आवेदन कर सकते है।

आधार कार्ड के माध्यम से कमाई|EARN MONEY FROM AADHAR CARD

आपको सबसे पहले आधार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजर ID क्रिएट करना होगा|

See also  FIFA WORLD CUP QATAR 2022: फीफा वर्ल्ड कप आप यहाँ देख सकते है time, live-streaming,teams details

LINK:https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action

इस लिंक पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपको क्रिएट नई यूजर पर क्लिक करना होगा और मांगी गयी जानकारी को फिल कर और प्रोसेस शुरू करे।

आधार फ्रैंचाइज़ी से जुड़े काम|AADHAR FRANCHISE WORK

आधार फ्रैंचाइज़ी से जुड़े काफी काम होते है जिसमे ज्यादातर आपको ये काम को करना होगा।

  • आधार कार्ड में सुधार कार्य
  • आधार कार्ड बनाने का कार्य
  • आधार कार्ड अपडेट करना
  • आधार कार्ड में पता संसोधन
  • डेट ऑफ़ बर्थ में बदलाव
  • डेट ऑफ़ बर्थ में बदलाव
  • आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना
  • अन्य बहुत सी समस्याओ का समाधान

आधार कार्ड के फायदे|BENEFITS OF AADHAR

आज के समय में आधार कार्ड पहचान का डॉक्यूमेंट बन चुका है। गवर्मेंट द्वारा लांच की जा रही सभी योजनाओ को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। इस समय कार्ड आधार कार्ड सभी व्यक्तियों के पास होना अनिवार्य है जो गवर्मेंट स्कीम का लाभ उठाना चाहते है।

  • अगर आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है तो गैस सब्सिडी आसानी से खाते में मिलेगी।
  • यदि आपको पेंशन मिलती है तो विभाग में आधार कार्ड को जमा करा दे इससे पेंशन आपको आराम से मिलेगी।
  • अगर आपका आधार कार्ड वोटर id से लिंक है तो इससे सरकार फ़र्ज़ी वोटरों की पहचान आराम से कर सकेगी।
  • आधार कार्ड डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करके आप सिर्फ 10 दिनों में पासपोर्ट ले सकते हैं। इस प्रॉसेस में पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होता है।

USES OF AADHAR CARD IN HINDI

आज के समय में आधार कार्ड भारत के हर एक नागरिक की पहचान पत्र के तौर पर काम करता है। इस समय देश के ज्यादातर लोगो के पास आधार कार्ड है, जिसकी मदद से वो कई जगह अपने आवश्यकता अनुसार अपने आधार कार्ड का उपयोग करते है।अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना है तो उसके लिए आधार आवश्यक है ।आधार कार्ड के बिना आप बैंक में खाता भी नहीं खोल सकते है और न ही अन्य चलाई जा रही कई सारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। ऐसे में आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है।

  • अगर आप अपना पैन कार्ड बनवान चाहते है तो आपको अपने आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी बिना इसके आप अपना पैन कार्ड नहीं बनवा सकते है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया गया, इस प्रक्रिया में आधार कार्ड की भूमिका काफी ज्यादा थी । साथ ही अगर आप खुद नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • अगर आपको बैंक में खता खुलवान है तो आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। साथ ही ₹50,000 ट्रांजेक्शन से अधिक के लिए आपको अपना आधार की फोटो कॉपी लगानी पड़ती है।
  • अगर आप उच्च शिक्षा के लिए स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं,तो एडमिशन का फॉर्म भरने के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसके अलावा यदि आपको टिकट बुक करना है तो उसमे भी आपको अपना आधार कार्ड को irctc पर id बनाते वक़्त देना होगा। अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो वहां पर भी आपका आधार कार्ड जरूरी होता है।

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: