Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने रियलिटी शो में अपनी जीत के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज कराकर खूब सुर्खियां बटोरीं. आज यूट्यूबर का 27वां जन्मदिन है.
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
इस खास मौके पर एल्विश यादव का उर्वशी रौतेला के साथ रोमांटिक ट्रैक ‘हम तो दीवाने’ रिलीज हुआ. इसने पूरे सोशल मीडिया का सिस्टम हिलाकर रख दिया.
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
एल्विश यादव और उर्वशी रौतेला सॉन्ग, हम तो दीवाने में पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे हैं. दोनों स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस कर दिया है.
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
एल्विश के गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसलिए तो 3 घंटे में वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है.
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
हम तो दीवाने गाने को प्ले डीएम आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. इस गाने को रजत नागपाल ने कंपोज किया है और यासर देसाई ने गाया है.
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
म्यूजिक वीडियो की शुरुआत एल्विश के फेमस ‘सिस्टम’ डायलॉग से होती है. जिसके बाद वो उर्वशी को इम्प्रेस करने के लिए जाते हैं.
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
पीले लहंगे के सेट में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि एल्विश काले कुर्ता पायजामा में आकर्षक लग रहे हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आग लगा रही है.
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
एल्विश उनकी खूबसूरती के कायल हैं और दोनों के बीच के प्यार और खूबसूरत बॉन्डिंग के बखूबी इस गाने में दर्शाया गया है. हम तो दीवाने गाने को यासिर देसाई ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है, गाने के बोल आपके दिल को छूने के लिए खूबसूरती से तैयार किए गए हैं.
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
गाने में एल्विश के चाहने वाले उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”हिला डाला ना सिस्टम..एल्विश का लुक, अभिनय और उर्वशी रतूला के साथ केमिस्ट्री अद्भुत है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये सॉन्ग भी रिकॉर्ड तोड़ पसंद किया जाएगा.”
Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out
बता दें कि एल्विश के यूट्यूब चैनल पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपने डेली व्लॉग और मनोरंजक रोस्टिंग वीडियो के लिए प्रसिद्ध है. वह बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता भी हैं.