Home » Exclusive: दिलीप कुमार की आज भी पूजा करते हैं बिग बी, इन धाकड़ एक्टर्स को अभिनय की पाठशाला मानते हैं ये सितारे

Exclusive: दिलीप कुमार की आज भी पूजा करते हैं बिग बी, इन धाकड़ एक्टर्स को अभिनय की पाठशाला मानते हैं ये सितारे

Spread the love

Happy Teachers Day 2023 : बॉलीवुड के कई ऐसे खास चेहरे हैं, जो किसी दूसरे अभिनेता को ना सिर्फ अपना रोल मॉडल मानते हैं, बल्कि एक शिष्य की तरह उनसे प्रेरणा लेते हुए खुद को उन्हीं की तरह बेहतरीन बनने की चाहत भी रखते हैं. आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है. पेश है इस खास अवसर पर बॉलीवुड की ऐसी ही गुरु-शिष्य वाली बॉन्डिंग पर उर्मिला कोरी का यह आलेख.

बचपन से ही टाइगर श्रॉफ के रोल मॉडल रहे हैं ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अभिनेता ऋतिक रोशन को अपना गुरु मानते हैं. यह बात किसी से छिपी नहीं है. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऋतिक रोशन को समर्पित कई पोस्ट साझा करते रहते हैं. अपने आइडल के लगभग हर बर्थडे पर वह एक प्यारा-सा पोस्ट साझा करते हैं और यह लिखना नहीं भूलते हैं, ‘‘मुझे और इतने सारे लोगों को सही गाइडेंस और प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद!’’ टाइगर कई बार इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि शुरुआती दिनों से ही वह ऋतिक को अपना आदर्श मानते आये हैं. वहीं, ऋतिक ने फिल्म ‘वॉर’ के प्रमोशन के दौरान यह बात बतायी थी कि ‘कृष 3’ की ट्रेनिंग वह जिस जिम में करते थे, वहां टाइगर भी आते थे. उस वक्त उन्हें पता नहीं था कि टाइगर उनके काम को इतना ज्यादा पसंद करते हैं. ऋतिक ने ये भी जानकारी दी थी कि टाइगर ने उस दौरान एक दिन भी जिम मिस नहीं किया था. वह हमेशा जिम में मुस्कुराते हुए उन्हें वर्कआउट करते देखता और दिन-ब-दिन उनकी बॉडी में हो रहे बदलाव के बारे में भी बताता रहता था. इस पर टाइगर ने कहा कि अपने आइडल को इतना करीब से देखना और उनके उस समर्पण से मैं भी हर दिन कुछ ना कुछ सीखता था. इसलिए मैं चाहे कितना भी बिजी क्यूं ना रहूं, मैं उस वक्त जिम जाना नहीं भूलता था. उस दौरान मेरा वजन थोड़ा ज्यादा था. लिहाजा, ऋतिक सर की मेहनत ने मुझे फिटनेस पर और फोकस करने के लिए मुझे प्रेरित किया. मैं अभिनय में भी उनकी तरह ही अलग-अलग भूमिकाओं को करना चाहता हूं.

View this post on Instagram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

See also  Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबले से पहले जानें भारत और श्रीलंका के पांच बेस्ट प्लेयर के बारे में

इरफान दा के परफॉरमेंस से हमेशा प्रभावित रहे हैं पंकज त्रिपाठी

मेरा प्रेम और आदर्श, दोनों इरफान दा रहे हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में वह ना सिर्फ मेरे सीनियर थे, बल्कि मेरे लिए वह एक गुरु की तरह भी थे, क्योंकि मैं एक एक्टर के रूप में इरफान दा के परफॉरमेंस से हमेशा प्रेरित रहा हूं. उनका मेरे जीवन और एक्टिंग, दोनों पर बहुत प्रभाव रहा है. मैं हमेशा दर्शकों को उसी तरह प्रभावित करना चाहता था, जैसे वह करते थे. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सभी जानते हैं. मेरी यह दिली ख्वाहिश है कि मुझे यह कभी कोई कहे कि मैं इरफान दा की एक्टिंग की याद दिलाता हूं. भले ही थोड़ा ही सही, तो यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात होगी. सभी को पता है कि मैं बहुत कम फिल्में देखता हूं. अपने अबतक के लाइफ में मैंने महज 50 फिल्में ही देखी हैं, उसमें 30 इरफान दा की ही होंगी. मैं बताना चाहूंगा कि अंग्रेजी फिल्म में मुझे एक बड़ा रोलऑफर हुआ था, पर वो शूटिंग डेट्स किसी और को मैंने पहले ही दे दिया था. अपने आदर्श के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मैं कैसे छोड़ सकता था. मैंने मेकर्स को कहा कि मुझे कोई छोटा रोल ही दे दें. मैं एक दिन किसी तरह शूटिंग मैनेज कर ले आ जाऊंगा. इरफान दा के साथ वो एक सीन मेरी कमाई है.

नवाज के ऑल टाइम फेवरेट हैं इटालियन एक्टर मार्सेलो

इंडस्ट्री के मेथड एक्टर में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी देश-विदेश के कई एक्टर्स को अपनी प्रेरणा करार देते आये हैं. वह बताते हैं कि अभिनय के अलग-अलग रंग हैं, जिस वजह से मैं कई एक्टर्स से प्रेरित होता रहता हूं, पर मेरे ऑल टाइम फेवरेट, जिन्हें मैं मास्टर ऑफ मास्टर इन रोमांस कहता हूं, वह इटालियन एक्टर मार्सेलो मास्ट्रोइनी हैं. 60, 70 और 80 के दशक में वह काम करते थे. उनको देखता हूं, तो लगता है कि मैं बस ऐसा कुछ पर्दे पर कर दूं. उनका सिगरेट पीने का अंदाज, बैठने का अंदाज, उनकी बेबाकी मैं बहुत पसंद करता हूं. जब मैंने उन्हें निर्देशक विटोरियो डी सिका की फिल्मों में अभिनय करते देखता था, तो मुझे हैरान हुआ था कि अभिनय में इतना नेचुरल होना कैसे हासिल किया जा सकता है. वह एक गुरु की तरह मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं. मैं उन्हें इतना पसंद करता हूं कि एक बार मेरा एक मैगजीन के फोटोशूट में मुझे मार्सेलो मास्ट्रोइनी की तरह पेश किया गया था.

See also  Money Laundering Case : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को चिकित्सा आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत

अभिनेता
दिलीप कुमार की आज भी पूजा करते हैं बिग बी

महानायक अमिताभ बच्चन ने जब से अभिनेता बनने का ख्वाब देखा था, उस वक्त से ही वह दिलीप कुमार की पूजा करने लगे थे. साथ ही उनके जैसा ही एक्टिंग करने का ख्वाब देखा करते थे. वे उनकी हर फिल्म को अपने लिए एक्टिंग का सबक करार देते हैं, पर वह फिल्म ‘गंगा जमुना’को खास बताते हैं, क्योंकि बिग बी खुद इलाहाबाद से हैं. उस फिल्म में दिलीप कुमार को वहां की बोली में इस कदर रचा-बसा देखा कि वह उनके मुरीद हो गये और उनके अभिनय की बारीकियों को एक सबक की तरह याद रखने लगे. बिग बी ने अपने करियर में दिलीप कुमार के साथ स्क्रीन शेयर रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शक्ति’ में किया था. वे इस मौके के लिए लेखक सलीम जावेद का हमेशा शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने ऐसा सोचा. अमिताभ बताते हैं, ‘‘फिल्म में उनका पहला दृश्य जेल में था. जब पिता एक पुलिस अफसर के तौर पर मुझे समझाते हैं कि मैं जिंदगी में गलत रास्ते पर जा रहा हूं,पर मैं उनकी बात से सहमत नहीं होता हूं. वो सीन मेरे लिए बहुत मुश्किल था. अपने आइडल के सामने खड़े हो पाना ही मुश्किल था, फिर सीन में उनकी बात न मानना और मुश्किल हो रहा था. किसी तरह मैंने वो सीन किया था. मुझे लगता है कि उनके अभिनय में खामी कोई नहीं है. वो हर लिहाज से परफेक्ट हैं.’’

Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड, शाहरुख खान-सनी ने भुलायी दुश्मनी, इन स्टार्स ने बिखेरे जलवे, VIDEO

See also  Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर!

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: