Home » Fighter: स्वतंत्रता दिवस पर सामने आया ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर, दीपिका पादुकोण के लुक का हो जाएंगे कायल

Fighter: स्वतंत्रता दिवस पर सामने आया ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर, दीपिका पादुकोण के लुक का हो जाएंगे कायल

Spread the love

Fighter Motion Poster: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में है. पहली बार फाइटर में दोनों साथ में काम कर रहे हैं. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मेकर्स ने आधिकारिक फर्स्ट लुक जारी किया है. मोशन पोस्टर में ऋतिक के साथ-साथ दीपिका भी नजर आ रही है. फिल्म से दीपिका का ये पहला लुक सामने आया है. पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट और कमेंट कर रहे है.

फिल्म फाइटर से रिवील हुआ दीपिका पादुकोण का लुक

फिल्म फाइटर एक हवाई एक्शन प्रोजेक्ट है और कथित तौर पर इसे एक फ्रेंचाइजी में बदल दिया जाएगा. यह अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली है. ‘फाइटर’ अपने पहले मोशन पोस्टर के साथ अपने पंख फैलाता है, जिसका टाइटल ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ है. यह पोस्टर एक्शन, रोमांच और रोमांच की गारंटी देता है. इसमें बैकग्राउंड में ‘वंदे मातरम’ बज रहा है, जो एक ऐसा ट्रैक जो हर भारतीय के रोंगटे खड़े कर देगा. पोस्टर में ऋतिक के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का पहला लुक सामने आया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ‘फाइटर’?

ऋतिक रोशन ने फाइटर मोशन पोस्टर ट्विटर पर शेयर कर लिखा, “स्पिरिट ऑफ फाइटर. वन्दे मातरम! भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सिनेमाघरों में मिलते हैं. फाइटर दुनिया भर में 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. इसपर यूजर्स के रिएक्शन आर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फिल्म सुपरहिट होगा. एक यूजर ने लिखा, वंदे मातरम. एक यूजर ने लिखा, दीपिका का लुक माशा अल्लाह. कई यूजर्स इसपर फायर वाला इमोजी बना रहे है.

See also  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐतिहासिक फैसला, खिलाड़ियों की मैच फीस में 50 प्रतिशत की वृद्धि

Gadar 2 Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल ने मचाया तूफान, 200 करोड़ के क्लब में लेगी एंट्री

‘फाइटर’ का पहला पोस्टर

‘फाइटर’ को बिग-स्क्रीन सिनेमाई अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे कई रियल स्थानों पर शूट किया गया है. सुपरस्टार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. जून में ऋतिक ने फिल्म फाइटर से अपना पहला लुक शेयर किया था. पोस्टर में रितिक को पायलट गियर में एक हवाई क्षेत्र में कैमरे की ओर पीठ करके खड़े देखा गया था. फ्रेम में एक फाइटर जेट भी नजर आया. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “फाइटर 25 जनवरी 2024…फाइटर को 7 महीने.” बता दें कि पिछली बार एक्टर फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे. फिल्म में सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

सबा आजाद को डेट कर रहे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो सबा आजाद को डेट कर रहे है. शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे रखी और कुछ समय बाद ही चीजों को सार्वजनिक किया. सबा अक्सर ऋतिक के साथ उनके पारिवारिक समारोहों और छुट्टियों में जाती हैं. दोनों सोशल मीडिया पर खुलकर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते है. बता दें कि गायिका-संगीतकार सबा ने दिल कबड्डी और 2011 की फिल्म मुझसे फ्रैंडशिप करोगे जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वह नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फील्स लाइक इश्क का भी हिस्सा थीं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज रॉकेट बॉयज 2 में देखा गया था.

See also  Jawan Movie Review LIVE: शाहरुख खान एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार, ओपनिंग डे पर करेगी 100 करोड़ की कमाई

Bigg Boss OTT 2: ​कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक मल्हान? क्या एल्विश यादव को हरा पाएंगे Fukra Insaan

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: