

FLIPKART SCOOTY SALE STARTED
आज हम सभी को किसी भी चीज़ की जरूरत होती है तो हम लोग खरीदने से पहले एक बार ऑनलाइन जरूर चेक करते है क्योकि इससे हमें प्रोडक्ट की मार्किट वैल्यू का पता लग जाता है। अगर कोई प्रोडक्ट ऑफलाइन स्टोर पर महंगी मिलती है तो हम उसे ऑनलाइन मोड(E -COMMERCE) से खरीद लेते है।यहाँ पर हमे भरी छूट पर कोई भी प्रोडक्ट आसानी से मिल जाता है। इससे ऑफलाइन स्टोर को प्रतिसपर्धा के कारन बहुत ज्यादा नुक्सान हो रहा है वही ग्राहक को काफी फायदा हो रहा है। आलम यहाँ तक है कि अब ऑनलाइन कीमत का मुकाबला करके नहीं बेचने से बिक्री या अब लगभग ना के बराबर हो जाती हैं।
यह सब कुछ भारत में (ई-कॉमर्स) कंपनियों के आने के बाद बदला है।इस समय की सबसे बड़ी कम्पनियाँ जैसे अमेज़न(AMAZON), फ्लिपकार्ट(FLIPKART) और अन्य का काफी योगदान भी रहा है भारत के प्रगति में। अब ये कम्पनियाँ अब आपको दो पहिया वाहन खासकर स्कूटर वाले क्षेत्र आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट देने जा रही है।

Flipkart से अब खरीद सकेंगे स्कूटी
अब आप ऑनलाइन स्कूटी आर्डर कर सकेंगे क्योकि फ्लिपकार्ट(E -COMMERCE) ने ऑनलाइन हाल ने भारत में पेट्रोल और बैटरी स्कूटी बेचना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद आपको आपकी गाड़ी 15 दिन के अंतराल में डिलीवर कर दी जाएगी।
फायदे
- एक ही जगह पर आपको मल्टीप्ल चॉइस मिलेगा।
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर आपको अलग से डिस्काउंट दिया जायेगा।
- वारंटी(WARRANTY) और गारंटी(GUARANTEE) के साथ आपको कस्टमर सपोर्ट भी प्रदान कराया जायेगा।
इतने से शुरू है कीमते।
अगर इलेक्ट्रिक स्कूटी की बात करे तो इसकी कीमते फ्लिपकार्ट पर ₹99,999 से शुरू होकर ₹1,57,402 (ATHER) तक है। जिसमें BGauss स्कूटी शामिल है जिसका रेंज 115 KM है। वही प्लेटफार्म पर बेहद सफल इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक Ather ब्रांड के बियर स्कूटी उपलब्ध है।
वही अगर पेट्रोल इंजन स्कूटी की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर महज ₹76000 से स्कूटर उपलब्ध है और इसमें पहला नाम Hero Pleasure Plus का है।
अगर आपक भी स्कूटी आने वाले समय के लिए लेना चाहते है तो ऑनलाइन (E -COMMERCE) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जहा आप डिस्काउंट के साथ स्कूटी को खरीद पाएंगे।