Home » G-20 Anti-Corruption Ministerial Meeting | प्रधानमंत्री मोदी का बयान, भ्रष्टाचार से गरीब और वंचित सबसे अधिक प्रभावित होते हैं

G-20 Anti-Corruption Ministerial Meeting | प्रधानमंत्री मोदी का बयान, भ्रष्टाचार से गरीब और वंचित सबसे अधिक प्रभावित होते हैं

Spread the love

कोलकाता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार “लोगों के जीवन की गुणवत्ता को कम कर देता है” और इससे लड़ना “हमारे लोगों के प्रति हमारा पवित्र कर्तव्य” है। कोलकाता में जी20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी और अंतिम बैठक में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोलते हुए, मोदी ने कहा कि भारत में “भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की सख्त नीति” है। उन्होंने कहा, “हम एक पारदर्शी और जवाबदेह पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस का लाभ उठा रहे हैं।”

भ्रष्टाचार का असर गरीबों और वंचितों पर सबसे अधिक पड़ता है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार का असर गरीबों और वंचितों पर सबसे अधिक पड़ता है।
मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार संसाधनों के आवंटन और बाजार को प्रभावित करता है तथा लोगों के जीवन की गुणवत्ता को कम करता है।
प्रधानमंत्री ने कोलकाता में ‘जी-20 भ्रष्टाचार निरोधक मंत्रिस्तरीय बैठक’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत की भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की सख्त नीति है।’
उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें लालच से दूर रहने के प्रति आगाह किया था क्योंकि यह सच का एहसास नहीं होने देता।

इसे भी पढ़ें: हफ्तेभर से लापता भाजपा नेता की पति ने ही पीट-पीटकर कर दी थी हत्या, शव नदी में फेंका, जबलपुर पुलिस की खुलासा

 

See also  Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सबकुछ भूलकर ईशान और शांतनु ईशा का रखेंगे ख्याल, हत्यारे का पता लगाएगी सवी

आर्थिक अपराधियों एवं भगोड़ों से 1.8 अरब डॉलर से अधिक की पूंजी बरामद की  

मोदी ने कहा, ‘‘हम आर्थिक अपराधियों का आक्रामक तरीके से पीछा कर रहे हैं। हमने आर्थिक अपराधी अधिनियम बनाया है और आर्थिक अपराधियों एवं भगोड़ों से 1.8 अरब डॉलर से अधिक की पूंजी बरामद की है।’’
उन्होंने कहा कि जी-20 देशों के सामूहिक प्रयास भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नेपाल से आयातित 10 टन टमाटर उत्तर प्रदेश में 70 रुपये किलो के भाव पर बेचेगी एनसीसीएफ

 

जी-20 शिखर सम्मेलन 

 प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन में पूंजी वसूल करने के लिए भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में नौ सूत्री एजेंडा पेश किया था। मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि आपका समूह निर्णायक कदम उठा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लेखा परीक्षा संस्थानों को सम्मान दिए जाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में खामियों को दूर किया गया है और प्रत्यक्ष हस्तांतरण के जरिए लाभार्थियों को 360 अरब डॉलर दिए गए हैं।

#WATCH | “India has a strict policy of zero-tolerance against corruption,” says PM Modi in a video message at G20 Anti-Corruption Ministerial Meeting in Kolkata. pic.twitter.com/A1uOGZanXf

— ANI (@ANI) August 12, 2023

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: