लंबे इंतजार के बाद फाइनली गदर 2, आज यानी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और जबरदस्त डायलॉग देखने को मिला था. तारा सिंह और सकीना को फिर से देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. फिल्म गदर 2 को लेकर दर्शक ट्विटर पर तरह-तरह के रिव्यूज दे रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, फिल्म को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और गदर: एक प्रेम कथा से भी बेहतर. जैसे ही वे स्क्रीनिंग से बाहर निकले, उन्होंने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, भीड़ की प्रतिक्रिया बेहद ऊर्जावान थी. एक अन्य यूजर ने लिखा, #गदर2 पिछले 10 वर्षों में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है. मन को झकझोर देने वाले एक्शन सीक्वेंस. सनी देओल इस फिल्म की जान हैं. उसके एंट्री सीन, प्री इंटरवल एक्शन और इंटरवल ब्लॉक पर ध्यान दें. क्लाइमेक्स आपके होश उड़ा देगा!!
Gadar 2 Movie Review: गदर 2 का हैंडपंप वाला सीन देख सिनेमाघरों में बजी सीटियां, फैंस बोले- ये सीन तो गर्दा…
