Jawan On Google: सर्च दिग्गज गूगल ने एक इंटरैक्टिव फीचर के ‘जवान’ की रिलीज का जश्न मनाया. सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में ‘जवान’ या एसआरके टाइप करना है. उसके बाद सर्च रिजल्ट के नीचे एक छोटा लाल रंग का वॉकी-टॉकी दिखता है. उसपर क्लिक करने पर यूजर को शाहरुख की आवाज में ‘रेडी’ शब्द सुनाई देगा. साथ ही स्क्रीन पर कई सफेद पट्टियां दिखाई देंगी. ये काफी मजेदार है और आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए. बता दें कि जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही है.
Jawan On Google: Search giant Google celebrated the release of ‘Jawaan’, an interactive feature. First of all you have to type ‘Jawan’ or SRK in the search box of Google. After that, a small red walkie-talkie appears below the search result. On clicking on it, the user will hear the word ‘Ready’ in Shahrukh’s voice. Also many white bars will be visible on the screen. This is quite fun and you should also try it. Let us tell you that Jawan is being released in theaters on 7th September.