
सफेद बालों का इलाज करना इतना आसान नहीं है। सफेद बालों को रोकने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट और दवाइयों की मदद लेते हैं, जिससे कई बार बाल और भी ज्यादा सफेद हो जाते हैं। सफेद बालों को काला करने के लिए आपको हेयर कलर की जगह कुछ प्राकृतिक उपायों का इस्तेमाल करना चाहिए. यहां बताए जा रहे दो उपाय आपको सफेद बालों को जड़ से दोबारा काला भी बना सकते हैं और सफेद बाल बढ़ने बंद हो जाएंगे. सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय (Home Remedies for White Hair) को आप हफ्ते में 1 बार अपनाकर फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
GOOGLE PAY SE PAISE KAISE KAMAYE घर बैठे GOOGLE PAY APP से रोजाना 500 से 2500 कमाने के आसान तरीके|
सफेद बालों का घरेलू नुस्खा (White Hair Solution)
आप अपने सफ़ेद बालो को घरेलु नुस्खे की मदद से सफेद बालों को आप इस तरह काला कर सकते हैं कि वह आसानी से दिखने भी बंद हो जाएंगे। वहीं, सफेद बाल बढ़ना भी रुक जाएंगे। आइए, सफेद बालों के दो असरदार घरेलू नुस्खे जानते हैं।
आवला का करे कुछ इस तरीके उपाय।
आंवला बालों में नैचरल पिग्मेंट बढ़ाने में असरदार है। रात को सोने से पहले 9 से 12 चम्मच आंवला पाउडर या फिर एक मुट्ठी सूखा आंवला दो कप पानी में भिगोकर किसी लोहे के बर्तन में रखें। यदि आपके बाल लंबे हैं तो आंवला की मात्रा इनके हिसाब से बढ़ा लें।
यदि आपने सूखे आंवाला भिगोए हैं तो इन्हें सुबह के समय पीस लें। ताकि पेस्ट बन जाएं। अब रातभर भीगे हुए आंवला में 2 चम्मच कॉफी पाउडर और 3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
कॉफी और नींबू की यह मात्रा एक कप आंवला मिक्स के हिसाब से लेनी है। यानी अगर आपने एक कप से अधिक मात्रा में आंवला मिश्रण लिया है तो हर कप के हिसाब से दो चम्मच कॉफी पाउडर और तीन चम्मच नींबू का रस मिक्स करें।