नूंह में विध्वंस अभियान के दौरान पूरी प्रक्रिया हुआ पालन किया
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उसने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में विध्वंस अभियान चलाने से पहले पूरी प्रक्रिया का पालन किया और कहा कि यह जातीय नरसंहार का मामला नहीं है. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को विध्वंस अभियान को रोकने का आदेश देते हुए कहा था स्पष्ट रूप से बिना किसी विध्वंस आदेश और नोटिस के कानून-व्यवस्था की समस्या का इस्तेमाल कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया का पालन किए बिना इमारतों को गिराने के लिए किया जा रहा है. मामला शुक्रवार को सुनवाई के लिए आने पर सरकार ने अदालत को बताया कि यह जातीय सफाए का मामला कतई नहीं है.
नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई
हरियाणा सरकार ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर रोक मंगलवार को 11 अगस्त तक बढ़ा दी. इस कदम का उद्देश्य शांति और लोक व्यवस्था को भंग करने की किसी भी कोशिश को रोकना है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने कहा, “नूंह के उपायुक्त द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कि जिले में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं. विभिन्न सोशल मीडिया मंच के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए नूंह जिले के अधिकारक्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इसमें बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज के एसएमएस को छूट दी गई है.” नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया ने मंगलवार को कहा कि हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
कर्फ्यू में कल 1 बजे से 3 बजे तक ढील
नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में कल यानी 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ढील दी जाएगी.
Curfew imposed in the district to be relaxed from 0900 hours to 1300 hours on 9th August: District Magistrate Nuh, Haryana pic.twitter.com/CbBYLYAnF8
— ANI (@ANI) August 8, 2023
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका
हरियाणा के नूंह दौरे पर जा रहे कांग्रेस के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य पुलिस ने रेवासन गांव के पास रोक दिया. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्य पार्टी प्रमुख उदय भान शामिल थे. हुडा ने इस दौरान कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल नूंह शहर, नल्हड़ मंदिर और बाजारों का दौरा करना चाहता है.हम सभी से बात करना चाहते हैं. वहां काफी पुलिस तैनाती है. अगर यह पहले किया गया होता तो झड़प नहीं होती.
#WATCH | Nine-member Congress delegation going to visit Nuh, Haryana has been stopped by State Police near Rewasan Village. Delegation includes party MP Deepender Hooda and state party chief Udai Bhan.
Hooda says, “Our delegation wants to visit Nuh City, Nalhar Mandir and… pic.twitter.com/h9zDAplGH0
— ANI (@ANI) August 8, 2023
नूंह और मेवात में हाईकोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर लगायी रोक
खबरों की मानें तो हरियाणा के मेवात में हुए हिंसा के बाद सरकार ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था. अब हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
हिंसा के बाद कर्फ्यू से 4 घंटे की ढील
हरियाणा के मेवात में हुए हिंसा के करीब 7 दिन बीत चुके है. अब जाकर इलाके में व्यवस्था दुबारा पटरी पर लौटी है. इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने नूंह में कर्फ्यू से 4 घंटे की ढील दी है.
जारी रहेगा इंटरनेट पर प्रतिबंध
नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि नूंह में इंटरनेट पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा. कुछ दिन में जैसे ही स्थिति ठीक होती है, हम प्रतिबंध हटा देंगे. कल से कर्फ्यू में एक घंटे की ढील बढ़ा दी गई है.
#WATCH इंटरनेट पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा। कुछ दिन में जैसे ही स्थिति ठीक होती है, हम प्रतिबंध हटा देंगे। कल से कर्फ्यू में एक घंटे की ढील बढ़ा दी है: नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा pic.twitter.com/PqINX2tVZ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
अमन-चैन और भाईचारा तोड़ते हैं उन्हें जवाब देना होगा- दुष्यंत
नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज हमें खड़ा होना पड़ेगा और ऐसे लोग जो हमारा अमन-चैन और भाईचारा तोड़ते हैं उन्हें जवाब देना होगा.
#WATCH आज हमें खड़ा होना पड़ेगा और ऐसे लोग जो हमारा अमन-चैन और भाईचारा तोड़ते हैं उन्हें जवाब देना होगा: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार pic.twitter.com/1zeNBzAKig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
हरियाणा के नूंह में 7 अगस्त से प्रायोगिक आधार पर बैंक, एटीएम फिर से खुलेंगे
हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को लेकर झड़पें होने के एक हफ्ते बाद सोमवार को प्रायोगिक आधार पर बैंक और एटीएम फिर से खोले जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि नूंह, तावड़ू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिंगावन और नगर निगम इलाकों में सोमवार को कुछ समय के लिए वित्तीय संस्थान खोले जाएंगे. जिलाधिकारी धीरेंद्र खड़गटा की ओर से रविवार को जारी आदेश के मुताबिक, प्रायोगिक आधार पर सात अगस्त को बैंक और एटीएम खोलने का फैसला किया गया है. बैंकों में वित्तीय लेनदेन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि एटीएम पूर्वाह्न 3 बजे तक खुले रहेंगे.
4 घंटे की मिलेगी ढील
नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है कि हरियाणा के नूंह में सोमवार यानी 7 अगस्त 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटाया जाएगा.
Haryana | Curfew in Nuh will be lifted for the movement of the public from 9 am to 1 pm (4 hours only) on 7th August 2023 – Nuh District Magistrate issues order. pic.twitter.com/fnjUNuJi5h
— ANI (@ANI) August 6, 2023
पटरी पर लौट रहा है आम जनजीवन
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान नूंह, टौरू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिंगवोन और नगीना ब्लॉक के एमसी क्षेत्र में एटीएम खोले गए और इन क्षेत्रों के लिए बैंक कर्फ्यू अवधि के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे. नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है कि 7 अगस्त यानी सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही होगा नकद लेनदेन.
Haryana | ATMs opened at the M.C area of Nuh, Tauru, Punhana, Ferozepur Jhirka & Pingwon and Nagina Block during the curfew relaxation period and Banks will remain open during the curfew period from 10 am to 3 pm for the these areas. Cash transactions will be from 11:00 am to… pic.twitter.com/QgrntNVOWm
— ANI (@ANI) August 6, 2023
अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगा तोड़फोड़ अभियान
हरियाणा नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार ने कहा है कि इलाके में स्थिति अब सामान्य है. एसपी और मैंने दोनों समुदायों के साथ बैठक की. हमने उनसे यह आश्वासन देने की भी अपील की है कि भविष्य में कोई घटना नहीं होगी. अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का तोड़फोड़ अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा. किसी को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमारा मकसद शांति स्थापित करना है.
#WATCH | Haryana: Nuh Deputy Commissioner Prashant Panwar says, “The situation is normal now. SP and I had a meeting with both communities…We have also appealed to them to assure that no incident will happen in future… Demolition drive against illegal construction is underway… pic.twitter.com/EXAxNNLs3M
— ANI (@ANI) August 6, 2023
प्रशासन की अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई को कांग्रेस ने बताया अवैध
हरियाणा में जारी प्रशासन की कार्रवाई को कांग्रेस नेता ने अवैध बताया है. तोड़फोड़ अभियान पर नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा है कि यह अभियान अवैध है और इस कार्रवाई से कुछ हासिल नहीं होगा. दोषी पाए जाने पर आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए, लेकिन गरीबों के घर, दुकानें तोड़ दी जाएंगी. सही नहीं है.
#WATCH | Haryana: On the demolition drive, Congress MLA from Nuh, Ch Aftab Ahmed, says, “This drive is illegal and nothing will be achieved by this action. The accused should be punished severely if found guilty, but demolishing houses, shops of the poor is not right.” pic.twitter.com/yHy7E0IWit
— ANI (@ANI) August 6, 2023
सीपीआई प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका
इधर, हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे चार सदस्यीय सीपीआई प्रतिनिधिमंडल को नूंह जिले के पास प्रभावित गांवों में प्रवेश करने से पहले पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के साथ-साथ प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उन्हें आगे जाने से रोक दिया.
#WATCH | The four-member CPI delegation, that was visiting the violence-affected areas in Gurugram and Nuh in Haryana today, stopped by Police before entering the affected villages near Nuh district.
Police stopped them from going any further, citing prohibitions under Sec 144… pic.twitter.com/YrKCvNyhmE
— ANI (@ANI) August 6, 2023
अवैध निर्माण जमींदोज
हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में एक होटल-सह-रेस्तरां सहित उन कई अवैध संरचनाओं को रविवार को ढहा दिया, जहां से पिछले सप्ताह की शुरुआत में झड़पों के दौरान एक धार्मिक यात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया गया था. उपमंडलीय मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने बताया कि ये संरचनाएं अवैध रूप से बनाई गई थीं और इनका इस्तेमाल गुंडों ने हाल में हिंसा के दौरान पथराव के लिए किया था. नूंह के जिलाधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि रविवार को भी कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई थी. इससे पहले, जिला प्रशासन ने शनिवार को नलहड़ मेडिकल कॉलेज के आसपास की 2.6 एकड़ जमीन सहित 12 अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था.