Home » Highest Paid TV Celebs: रुपाली गांगुली से कहीं ज्यादा है कपिल शर्मा की फीस, देखें लिस्ट

Highest Paid TV Celebs: रुपाली गांगुली से कहीं ज्यादा है कपिल शर्मा की फीस, देखें लिस्ट

Spread the love

Tejasswi Prakash

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश इन दिनों टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस है. हाल ही में वो नागिन 6 में नजर आई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को नागिन 6 के लिए प्रति एपिसोड लगभग 2 लाख रुपये की फीस मिलती थी.

Rupali Ganguly

सीरियल अनुपमा टीआरपी रेस में सबसे आगे रहता है. शो अपने आगे किसी को टिकने नहीं देता. शो में रूपाली गांगुली लीड रोल निभा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के लिए उन्हें हर एपिसोड 3 लाख रुपये का फीस मिलती है.

Karan Kundrra

करण कुंद्रा को तेरे इश्क में घायल के प्रति एपिसोड के लिए लगभग 3 लाख रुपये का फीस मिलता है. बता दें कि वो बिग बॉस 15 में उपविजेता रह चुके है.

Gaurav Khanna

अनुपमा में गौरव खन्ना अनुज का किरदार निभाते हैं. अनुपमा संग अनुज की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. अनुपमा में उन्हें प्रति एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये का फीस मिलता है.

Kapil Sharma

कॉमेडियन कपिल शर्मा का इंडस्ट्री में काफी नाम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो के हर एपिसोड के लिए कपिल को 50 लाख रुपये की भारी भरकम फीस दी जाती है.

Shraddha Arya

टीवी शो कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल श्रद्धा आर्या निभाती है. कुंडली भाग्य के लिए एक्ट्रेस प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये की फीस मिलती है.

Divyanka Tripathi

टीवी शो ये है मोहब्बतें में फेम दिव्यांका त्रिपाठी प्रति एपिसोड लगभग 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करती हैं. दिव्यांका पिछले दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आई थी.

See also  World Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन की टीम में इंट्री पर आया युवराज सिंह का बयान, कह दी बड़ी बात

Dheeraj Dhoopar

कुंडली भाग्य में धीरज के किरदार से करण लूथरा काफी लोकप्रिय हुए है. उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 2 लाख रुपये की फीस मिलती है. वो इन दिनों नए शो सौभाग्यवती भव 2 की तैयारी कर रहे है.

Jennifer Winget

जेनिफर विंगेट को प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये की फीस मिलती है. वो बेपनाह, दिल मिल गए जैसे शोज में काम कर चुकी है.

Dilip Joshi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल की भूमिका दिलीप जोशी निभाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर शो के प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये कमाते हैं.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: