Home » Hip Hop India में धमाल मचा रहे हैं रांची के राहुल भगत, जबरदस्त डांसिंग से नोरा फतेही का जीता दिल

Hip Hop India में धमाल मचा रहे हैं रांची के राहुल भगत, जबरदस्त डांसिंग से नोरा फतेही का जीता दिल

Spread the love

अमेजन प्राइम मिनी टीवी पर आने वाले ओटीटी शो हिप हॉप इंडिया, जिसके जज रेमो और नोरा फतेही है. भारत के हर राज्य से इस शो में अपनी जगह बनाने के लिए युवा आए थे, जिसमें से कुछ बेहतरीन डांसर्स का चयन किया गया. हिपहॉप इंडिया का ऑडिशन कोलकाता में लिया गया था, जहां रांची के राहुल भगत भी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए पहुंचे थे. अपने बेहतरीन स्कील्स से उन्होंने जजों का दिल जीत लिया और उन्होंने शो में अपनी जगह बना ली.

रांची के राहुल भगत ने रेमो के सामने कही ये बात

राहुल ने हिप हॉप इंडिया के स्टेज पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी जगह सुनिश्चित की, जिसके बाद जज रेमो डिसूजा ने राहुल से कहा कि आप यहां पर क्यों आए हो, इसका जवाब देते हुए राहुल भगत ने कहा कि मैं यहां पर छटने के लिए आया हूं. मैं कई सारे शोज में भाग ले चुका हूं, लेकिन कहीं भी मेरा चयन नहीं हुआ. शो में भाग लेते-लेते मैं बच्चे से बड़ा हो गया और शायद बूढ़ा भी हो जाऊंगा, फिर भी मेरा सिलेक्शन नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, मेरी मां कहती है, तुम्हारे पास कोई इमोशनल स्टोरी नहीं है, जो जज को आकर्षित करें. ये बात सुनकर जज हंसने लगते हैं और कहते हैं कि आपके पास कोई स्टोरी नहीं है, इसलिए आप यहां हो.

View this post on Instagram

A post shared by amazon miniTV (@amazonminitv)

See also  India Vs Netherlands Score Live: अब से कुछ देर बाद वार्मअप मैच में भारत और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत

रांची के राहुल भगत ने काफी मेहनत के बाद ये मुकाम किया हासिल

रांची के राहुल भगत सनसेक्शनल डांस एकेडमी (एसडीए) में कई सालों से डांस सीखते आ रहे हैं और कई सारे रियलिटी शो में भाग ले चुके हैं. बचपन से लेकर अभी तक उन्होंने कई सारी शो में भाग लिया, जैसे कि डीआईडी, बूगी बूगी, इंडिया गॉट टैलेंट, डांस प्लस शामिल है. हालांकि किसी में भी उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने मेहनत पर भरोसा करते हुए अपनी भाग्य की एक न सुनी, जिसके बाद हिपहॉप इंडिया शो में उन्हें मौका मिला और आज वह पूरे रांची का नाम रोशन कर रहे हैं.

राहुल के सक्सेस के पीछे इन लोगों का है बड़ा हाथ

राहुल भगत ने अपने इस चयन का श्रेय अपने गुरु रवि तिग्गा, अनमोल खलखो और अपने मित्रों को दिया. राहुल ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद भी निराशा हाथ लग रही थी, लेकिन मेरे गुरु, माता-पिता और मित्रों ने मेरा मनोबल टूटने नहीं दिया और काफी ज्यादा सपोर्ट किया. अगर वह लोग मेरे साथ नहीं होते, तो शायद लगातार आ रही निराशा को अपना भाग्य समझ कर मैं पीछे मुड़ जाता.

बचपन से ही था मन में डांस का ख्याल

राहुल ने बताया की बचपन से ही मुझे डांस करना पसंद था. जिसके बाद टीवी पर रियालिटी शोज को देखकर डांस किया करता था. जिसके बाद साल 2017 में शुरू हुए डांस इंडिया डांस को देखकर मन में उस स्टेज तक पहुंचने की इच्छा हुई, इसके बाद से मैं डांस को लेकर और अधिक उत्सुक हो गया. राहुल ने बातचीत के दौरान बताया कि वह 12 साल से डांस प्रैक्टिस करता आ रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Bhagat (@bhagat4061)

See also  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: अनुसूचिज जाति के वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, खुद पहुंच रहे हैं पीएम मोदी

स्कूल का स्टार डांसर है राहुल भगत

राहुल के दोस्तों ने बताया कि राहुल सत जॉन हाई स्कूल में पढ़ता था, जिसके बाद वह ग्रेजुएशन करने जेवियर्स कॉलेज चला गया और डांस में अच्छा होने के कारण स्कूल और कॉलेजों में होने वाले डांस प्रोग्राम में राहुल बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता था, जब राहुल स्टेज पर आता था तो राहुल राहुल के नारे चारों तरफ गूंज उठते थे. सभी शुरू से ही बोलते थे कि राहुल आगे चलकर बहुत ही अच्छा डांसर बनेगा और बहुत ही बड़े शो में हम राहुल को डांस करते देखेंगे.

राहुल को जजों का तोहफा

राहुल भगत के बेहतर प्रदर्शन को सराहना देते हुए जज रेमो डिसूजा और धर्मेश ने गिफ्ट दिया. रेमो ने अपने जूते और धर्मेश ने अपना जैकेट और जूता राहुल को गिफ्ट किया. राहुल ने बतया कि उस समय का फीलिंग उनके जीवन का सबसे खतरनाक फीलिंग था, आज से पहले कभी राहुल ने इतना बेहतर महसूस नहीं किया था. यह सब एक सपने की तरह होता नजर आ रहा था. उस समय जो स्टेज पर हो रहा था, राहुल के लिए बिल्कुल ही अविश्वसनीय था. राहुल रातू रोड के दुर्गा मंदिर के समीप रहता है. राहुल के घर में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है. राहुल अपने परिवार का सबसे छोटा लड़का है.

इस कंटेस्टेंट को हराकर एक पायदान आगे बढ़ा राहुल

हिप हॉप इंडिया के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि राहुल और सार्थक के बीच सोलो बैटल मुकाबला हुआ. जिसमें राहुल ने सार्थक से बेहतर प्रदर्शन किया. रेमो ने स्टेज पर राहुल का हाथ उठा के दोनो में से एक विजेता की घोषणा की. राहुल ने अपने पहले प्रदशन के बाद कहा था कि मेरी कोई स्टोरी नहीं है, जिसके कारण मेरा चयन नही किया जाता है, लेकिन अब राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपने सारे प्रतिद्वंदी को अपने डांस के जरिए अच्छा जवाब दे रहा है. राहुल के बेहतर प्रदर्शन से महसूस हो रहा है कि वो जल्द ही फाइनल की तरफ अपना कदम रख लेगा. रेमो डीसूजा ने कहा की मेरी कोई कहानी नही है, ये बात कह-कहकर राहुल हर एपिसोड में सबको पछाड़ कर अपनी नई कहानी बनाता जा रहा है.

See also  जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दिया गया आराम, मुकेश कुमार टीम में

Gadar 2: ‘पठान’ के बाद सनी देओल की ‘गदर 2’ बनी साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर, थियेटर्स हुए हाउसफुल

रिपोर्ट- वैभव विक्रम

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: