Home » How To Book Asia Cup 2023 Tickets: कहां और कैसे बुक करें एशिया कप मुकाबलों का टिकट? जानें पूरी डिटेल्स

How To Book Asia Cup 2023 Tickets: कहां और कैसे बुक करें एशिया कप मुकाबलों का टिकट? जानें पूरी डिटेल्स

Spread the love

How To Book Asia Cup 2023 Tickets Online: पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकबला 17 सितंबर को होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं एशिया कप के मैच के टिकट कहां और कैसे बुक कर सकते हैं?

ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते हैं?

एशिया कप के जो मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, उन मैचों की टिकट शनिवार यानि आज (12 अगस्त) से उपलब्ध हों जाएंगे. ऑनलाइन टिकटों की कई कैटेगरी हैं, जैसे वीआईपी, प्रीमियर और नॉर्मल टिकट. शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया कि शनिवार से एशिया कप मैचों के टिकट उपलब्ध हो जाएंगे. क्रिकेट फैंस pcb.bookme.pk पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान में तकरीबन 15 साल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस कारण टिकटों की कीमत साधारण रखी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस स्टेडियम आ सकें.

Ticket prices and details for Pakistan-leg of #AsiaCup2023

Grab your tickets now at https://t.co/HARU9vsaGB

➡️ First class and general tickets will go on sale on 76th Independence Day pic.twitter.com/5RIOGossSi

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 12, 2023

श्रीलंका में होने वाले मैचों के टिकट कब से मिलेंगे?

एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन श्रीलंका में जो मुकाबले होंगे, उनके टिकट फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं. बहरहाल, श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों के टिकट कब से उपलब्ध होंगे, यह अब तक साफ नहीं है. एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंकाई सरजमीं पर 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी.

See also  Bigg Boss OTT 2 Finale Live: एल्विश यादव ने जीता बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब, अभिषेक मल्हान बने फर्स्ट रनरअप

Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें यहां

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: