IAS Govind Jaiswal:पिता जी ने रिक्शा चला बेटे का सपना किया सच,बेटा पहले ही प्रयास में बना IAS

Spread the love

Read More Article

Ab Dilli Dur Nahin,IAS Govind Jaiswal,Govind Jaiswal Success Story
IAS Govind Jaiswal:Ab Dilli Dur Nahin

IAS Govind Jaiswal

आज हम आपको आईएएस गोविंद जायसवाल(IAS Govind Jaiswal) के बारे में बताने वाले है जिनका जीवन काफी संघर्षो में बीता था। एक समय ऐसा था जब इनके पिता अपने बेटे के पढाई के लिए रिक्शा चलाया करते थे और उसी परिश्रम को लड़के ने देखकर आईएएस बनाने की सोची।किसी बच्चे का गरीब परिवार से निकलकर अपने सपनो को पूरा करना अपने में ही काफी बड़ी बात है और उच्च पदों पर पहुंचना समाज में एक उदहारण के तौर पर उभर कर आता है।

आईएएस गोविंद जायसवाल(IAS Govind Jaiswal) का जन्म यूपी के वाराणसी में हुआ है। बचपन से ही अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष झेलने वाले आईएएस गोविंद अभी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर नियुक्त हैं। उनके इस सफलता के पीछे इनके परिवार का काफी योगदान रहा है।उनके आशीर्वाद और त्याग के बगैर वह अपनी लाइफ के इस बुलंदियों तक कभी पहुंच पाते।

Ab Dilli Dur Nahin Poster,Releasing Date
Ab Dilli Dur Nahin Poster,Releasing Date

इनके पिताजी रिक्शा कंपनी के मालिक थे और और समय उनके पास कुल 35 रिक्शा थे ।उस समय उनकी माताजी ब्रेन हैमरेज की शिकार हो गयी थी।उनकी माता जी के उपचार के लिए उन्होंने ज्यादातर रिक्शे बेच दिए जिनके कारण उनको काफी आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ा।बता दे की उस समय गोविंद सातवीं कक्षा में पढ़ते थे , तभी कुछ समय बाद उनकी माता जी की देहांत हो गया। उनके पिताजी गोविंद और बेटियों के साथ वाराणसी के अलईपुरा में दस बाई बारह की एक कमरे में शिफ्ट हो गए थे।

Ab Dilli Dur Nahin Movie Scene
Ab Dilli Dur Nahin Movie Scene

बीते परिस्थियों से लड़ने के कारण उनके पास अब घर गुजरा के भी पैसे नहीं थे जिसके कारण उनका परिवार सूखी रोटी खाकर गुजरा किया । लेकिन उनके पिताजी कभी भी इन परिस्थियों के सामने कभी घुटने नहीं टेके और बच्चो की पढाई में किसी चीज़ की कमी नहीं होने दी।गोविन्द के परिवार में गोविन्द संग उनकी तीन बहने भी थी जिनके शादी हेतु उनके पिताजी बचे हुए रिक्शे भी बेच दिए।

गोविंद ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई उस्मानपुरा के सरकारी स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने काशी में ही स्थित हरिश्चंद्र यूनिवर्सिटी से गणित में ग्रेजुएशन कंप्लीट की।

साल 2006 में गोविंद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए थे।साल 2007 में गोविंद ने यूपीएससी एग्जाम के अपने पहले ही अटेम्प्ट में 48वीं रैंक प्राप्त की।

आईएएस गोविंद जायसवाल की जीवन पर मूवी भी बन चुकी है जिसे बड़े पर्दे पर दिखाए जाने की तैयारी चल रही है। फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ (Ab Dilli Dur Nahin)में गोविंद जायसवाल का किरदार अभिनेता इमरान जाहिद निभाएंगे। एक छोटे से शहर के गरीब परिवार के बेटे का आईएएस बनने तक का यह सफर दूसरों बच्चो को प्रेरित करने में काम आएगी।UPSC

Leave a Reply

Rashi Khanna: Best looking Blouse Designs, Sizzling Raashii Khanna Inspiration Ananya Panday: Sassy Blouses Inspired by Ananya Panday Pooja Hegde:Stunning Saree Designs For Newlywed Brides Inspired By Pooja Hegde Keerthy Suresh:Try These Stylish Blouse Styles, As Recommended By Keerthy Suresh! Vani Kapoor:Chick Dresses from Vani Kapoor’s wardrobe
%d bloggers like this: