

IIT Kanpur Recruitment 2023
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले या किसी सरकारी संस्था जैसे IIT KANPUR में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों का इंतज़ार अब खत्म हुआ।क्योकि हाल ही में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर ने लेवल 3, लेवल 6 और लेवल 10 के के कुल 131 पदों पर भर्तियां निकाली है।
IIT द्वारा जूनियर टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य पदों के लिए आप शुक्रवार, 9 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जा अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आप iitk.ac.in पर विजिट कर सकते है और इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 9 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।संस्था द्वारा स्टाफ नर्स के पदों पर भी भर्ती निकाली है।

Recruitment Detail No of Post | |
1)असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(Assistant Executive Engineer) 4 पद | |
2)असिस्टेंट रजिस्ट्रार (P K Kelkar Library Assistant Registrar) 1 पद | |
3)असिस्टेंट रजिस्ट्रार(Assistant Registrar) 3 पद | |
4)मेडिकल ऑफिसर(Medical Officer) 3 पद | |
5)जूनियर इंजनियर(Junior Engineer) 10 पद | |
6)जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट (DOIP) 4 पद | |
7)फिजिकल ट्रेनिंग इंसट्रक्टर(Physical Training Instructor) 2 पद | |
8)स्टाफ नर्स(Staff Nurse) 4 पद | |
9)जूनियर टेक्निशियन(Junior Technician) 100 पद |