Ind vs Ban Live: तंजीद हसन आउट, बांग्लादेश को दूसरा झटका
शार्दुल ठाकुर ने तंजीद हसन को बोल्ड कर दिया है. बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है. बांग्लादेश को चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर यह झटका लगा है. क्रीज पर नये बल्लेबाज के रूप में कप्तान शाकिब अल हसन आए हैं.
Ind vs Ban Live: बांग्लादेश को पहला झटका, लिटन दास बोल्ड
तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लिटन दास आउट हो गये हैं. मोहम्मद शमी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. लिटन दास बिना खाता खोले आउट हो गये. बांग्लादेश को पहला झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने क्रीज पर अनामुल हक आए हैं.
Ind vs Ban Live: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. लिटन दास और तंजीद हसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. पहले ओवर में बांग्लादेश ने पांच रन बनाए.
Ind vs Ban Live: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
Ind vs Ban Live: भारत की प्लेइंग इलेवन
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि हमने पांच बदलाव किये हैं. विराट, हार्दिक, सिराज, बुमराह और कुलदीप बाहर हो गए हैं. तिलक ने डेब्यू किया है. शमी और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में हैं. सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है.
प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
Ind vs Ban Live: भारत ने जीता टाॅस, गेंदबाजी का फैसला
बांग्लादेश के साथ मुकाबले में भारत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में पांच बदलाव किया गया है. इस टूनार्मेंट में भारत ने पहली बार टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.
IND vs Ban Weather Report: जानिए, कैसा रहेगा भारत बांग्लादेश मैच के दौरान मौसम का मिजाज
Ind vs Ban Live: तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका
एशिया कप 2023 के सुपर 4 का अंतिम मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. संभव है कि आज के मैच में तिलक वर्मा डेब्यू करें, हालांकि वे विश्वकप के खिलाड़ियों की सूची में नहीं हैं, बावजूद इसके उन्हें आज के मैच में मौका देकर उनका टेस्ट लिया जा सकता है.
Ind vs Ban Live: बांग्लादेश के लिए अहम है मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है, इसलिए उसके लिए यह मुकाबला बहुत मायने नहीं रखता है, लेकिन बांग्लादेश की टीम अपना बेहतर खेल दिखाना चाहती है, क्योंकि उसे एशिया कप के प्वाइंट टेबल में अपनी जगह बेहतर बनानी है.
18 देशों की यात्रा के बाद भारत लौटी विश्वकप ट्रॉफी, क्रिकेट प्रेमियों में लगी सेल्फी लेने की होड़